News
रचित तापड़िया बने न्यायाधीश
भीलवाड़ा। समाज सदस्य पवन-विनती तापड़िया के सुपुत्र रचित का हरियाणा प्रदेश की न्यायिक सेवा में चयन हो गया है। वे अब हरियाणा प्रदेश में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए हैं।
श्री रचित ने जयचंदलाल होस्टल से अपनी पूरी तैयारी की। श्री रचित को होस्टल प्रोग्राम से मुख्य स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि रचित के बड़े भाई कार्तिक तापड़िया भी जज हैं व दिल्ली साकेत कोर्ट में सिविल जज के पद पर नियुक्त हैं।