दिव्यांगता के बावजूद उत्कृष्ट सेवा- राखी माहेश्वरी
शारीरिक दिव्यांगता भी दृढ़ संकल्प होतो कर्त्तव्य निर्वहन में बाधा नहीं बन सकती। इसी की मिसाल है जावरा निवासी राखी माहेश्वरी।
ग्राम पंचायत भूतेड़ा जनपद पंचायत जावरा की सचिव राखी माहेश्वरी एक दिव्यांग महिला कर्मचारी हैं और दिव्यांग होने के बाद भी जो अपने सभी दायित्वों को निभाने के लिये इस तरह तत्पर हैं कि सभी के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है। वर्ष 2017 के बाद से पंचायत विभाग में नौकरी लगी व 2018 में रतलाम कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा पंचायत विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान किया गया।
साथ ही कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में एक दिन में 600 से अधिक ग्रामवासियों को समझाईश देकर टीके लगवाये गये जिसके लिये अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति आईएएस द्वारा सम्मान किया गया। आपने बड़ावदा जिला रतलाम माहेश्वरी समाज में भी अपना सक्रिय योगदान दिया है।