News
कैलिफोर्निया की रीटा गाँधी ने लिखी ‘‘रामायण फॉर किड्स’’
कैलिफोर्निया। नागपुर की मूल निवासी रीटा गाँधी विवाह के पश्चात कैलिफोर्निया (यूएसए) में निवासरत हैं। वे चाहती थीं कि उनकी नन्हीं सी बेटी अनन्या पर भारतीय संस्कार तथा परम्पराओं का प्रभाव रहे। अत: जब अनन्या 6 माह की थी तभी से उन्होंने गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, गणेश स्त्रोत्रम, शिव, कृष्ण, हनुमान की कथा आदि सुनाना प्रारम्भ कर दिया।
गत दिनों रीटा ने अपनी कम्पनी ‘‘ब्लूमिंग टॉट्स’’ प्रारम्भ की। इसी के साथ उन्होंने न सिर्फ अपनी बेटी अपितु समस्त बच्चों में धार्मिक संस्कार देने के लिये अपनी प्रथम पुस्तक ‘‘रामायण फॉर किड्स’’ लिखी जिसका प्रकाशन गत जून 2021 में हुआ। यह पुस्तक 3-7 वर्ष तक के बच्चों में अत्यंत मनोरंजक ढंग से धार्मिक संस्कार उत्पन्न करती है।