पूनम चंद्र राठी एवं परिवार ने की 100 करोड़ की भूमि दान
कोलकाता। राजस्थान के बीकानेर जिले के दानदाता पूनम चन्द्र राठी ने राजस्थान सरकार को 100 करोड़ रुपये की संपत्ति दान की है। इस आशय का एक समझौता ज्ञापन श्री राठी के ट्रस्ट और राजस्थान सरकार के बीच हस्ताक्षरित हुआ।
कोलकाता में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राजमंत्री मदन दिलावर, वरिष्ठ उद्योगपति बी.डी. मूधड़ा, राजस्थान सरकार के प्राइमरी एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर सीताराम जाट एवं सेकेन्डरी एजुकेशन विभाग के डायरेक्टर आशीष मोदी समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का दान ‘पूज्य रामीदेवी रामनारायण राठी गर्ल्स मिलिटरी अकादमी’ की स्थापना के लिए किया गया गया है। श्री राठी ने बीकानेर जिले के जयमालसर ग्राम स्थित अपना मकान एवं 75 बीघे जमीन (कीमत 100 करोड़ रुपये) डिफेंस अकादमी के लिए दी गयी है, जहां लड़कियों एवं नवयुवतियों को डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह संपत्ति रामीदेवी रामनारायण राठी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रदान की गई है, जिसके पूनमचन्द्र राठी प्रधान ट्रस्टी हैं।