News

बीकानेर के राधाकिशन दम्माणी ने दी 155 करोड़ की मदद

बीकानेर: बीकानेर की गलियों में पले-बढ़े राधाकिशन दम्माणी ने राहत कोष में 155 करोड़ रूपए का सहयोग कर एक बार फिर बीकानेर का नाम रोशन किया है। उन्होंने 100 करोड़ प्रधानमंत्री केयर्स और 55 करोड़ रूपए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाए हैं।

डी मार्ट कंपनी में मालिकाना हक रखने वाले राधाकृष्ण दम्माणी का मूल निवास बीकानेर के दम्माणी चौक में है। हाल ही में फोर्ब्स की ओर से जारी देश के सौ सबसे अमीरों की सूची में उनका नाम दुसरे स्थान पर था। दम्माणी ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में अपने पिता के नाम से ट्रस्ट के माध्यम से करोड़ों रूपए की लागत से मानसिक चिकित्सा अस्पताल और पूनरासर में धाम में एक धर्मशाला का निर्माण भी करवा रखा है।

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

2 Comments

  1. Plz help me….. I stay at Hyderabad….. Due….. Lockeddown …. My House Rent Not paid….. My Mother is Ill…. I dnt Have Father…. Plz help me out of this situation

Back to top button