News

महाकालेश्वर की नगरी में त्रिभुवन काबरा ने दिखाई उन्नति की राह

उज्जैन। आरआर ग्रुप के निदेशक ख्यात उद्यमी व समाजसेवी वडोदरा निवासी त्रिभुवन काबरा अपनी धार्मिक व सामाजिक यात्रा के अंतर्गत भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन पहॅुंचे। यहाँ उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन तो किये ही साथ ही श्री माहेश्वरी टाईम्स तथा रेडियो दस्तक कार्यालय का अवलोकन भी किया।

श्री भूतड़ा की धार्मिक यात्रा में पत्रकार पुष्कर बाहेती व पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ भी उनके साथ थे। इसके पश्चात श्री भूतड़ा शीर्ष सामाजिक पत्रिका श्री माहेश्वरी टाईम्स के कार्यालय पहुँचे और उन्होंने वहाँ सम्पूर्ण कार्यप्रणाली का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर श्री माहेश्वरी टाईम्स सम्पादक पुष्कर बाहेती, ऋषि मुनि क्रियेशन के संचालक मुनि बाहेती ने श्री भूतड़ा का अभिनंदन किया।

श्री काबरा को इस अवसर पर ऋषिमुनि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक आपणी बोली (स्वाति जैसलमेरिया), फिजियोलॉजिकल इम्पेक्ट आफ योग एण्ड डाईट इक ओबेसिटी (डॉ. वरूण आहूजा व सान्या वढेरा) तथा जीवन के रंग संस्कारों के संग (मनीषा माहेश्वरी, उज्जैन) भी भेंट की गई।

इसके पश्चात श्री भूतड़ा रेडियो चैनल ‘‘रेडियो दस्तक’’ के कार्यालय पहुँचे। वहाँ निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ तथा अमृता कुलश्रेष्ठ ने भी श्री भूतड़ा का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यालय के अवलोकन के पश्चात श्री भूतड़ा का प्रेरक साक्षात्कार भी लिया गया। इस साक्षात्कार में श्री भूतड़ा ने आज की युवा पीढ़ी को उन्नति की राह दिखाई। श्री कुलश्रेष्ठ व श्री बाहेती ने आभार व्यक्त किया।


Related Articles

Back to top button