News
श्रीया माहेश्वरी (Shriya Maheshwari) को एमबीबीएस उपाधि
भीलवाड़ा। स्व. श्री शिवदयाल सोनी आगूचा की पौत्री व डॉ. गौरीशंकर असावा की दौहित्री श्रीया माहेश्वरी (Shriya Maheshwari) सुपुत्री दिनेश-मधु सोनी (संजय कोलोनी भीलवाड़ा) ने एमबीबीएस फायनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
समस्त स्नेहीजनों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।