News
स्वाति काकाणी (Swati Kakani) ने उत्तीर्ण की गीताव्रति परीक्षा
अकोला। माहेश्वरी वरिष्ठ नागरीक प्रकोष्ठ के भूतपूर्व अध्यक्ष शंकरलाल बियाणी की सुपुत्री, भिवंडी निवासी स्वाती काकाणी (Swati Kakani) ने उम्र के 57वे वर्ष में गीता श्लोक की गीताव्रति परीक्षा पूर्ण अंक प्राप्त कर, उत्तीर्ण की।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये, गीता परिवार द्वारा आयोजित परीक्षा में श्रीमद्भगवद्गीता के पूर्ण 18 अध्याय में समाविष्ठ 700 श्लोकों को कंठस्थ करना होता है। इसमें उन्होंने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।