विद्यार्थी भवन में नई सुविधाओं का उद्घाटन
पुणे। गत 06 जनवरी को माहेश्वरी विद्या प्रचारक मंडल के वि.ना. लाहोटी विद्यार्थी भवन में नवनिर्मित सुविधाओं का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
सन् 1962 में स्थापित वि. ना. लाहोटी विद्यार्थी भवन लंबे समय से पुणे में शिक्षा हेतु आने वाले माहेश्वरी छात्रों का पसंदीदा निवास स्थान रहा है। इस विद्यार्थी भवन में शुरुआती दौर में 60 छात्रों की आवास व्यवस्था रही किंतु समयानुसार चरणबद्ध विकास कर यह संख्या 160 छात्रों तक जा पहुँची।
पर्याप्त फ्लोअर स्पेस इंडेक्स (एफ एस आय) प्रदान करने वाले बदले हुए सरकारी नियमों का आवश्यक लाभ उठाते हुए मंडल ने केवल छात्र संख्या न बढ़ाते हुए आधुनिकता से परिपूर्ण, मनोरंजन सुविधाओं को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया। इसमें व्यायामशाला, स्पोटर्स एरिया, अभ्यासिका, सुसज्जजित भोजनकक्ष, ऑडियो व्हिज्युअल बहुउद्देशीय हॉल आदि भी शामिल हैं।