News

निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग

मथुरा. स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल के सहयोग से एक निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। इसमें मंडल की अधिकांश सदस्यों द्वारा सहृदय पूर्वक सहयोग प्रदान किया गया। इसमें लता माहेश्वरी न केवल इस कार्य की सूत्रधार रही बल्कि अन्य लोगो से भी पर्याप्त सामान एकत्रित किया। सब मिलकर कन्या को लगभग प्रदान किया। इसके अलावा आभूषणों में सोने की बालियां, चंडी का गुच्छा, 4 जोड़ी बिछिया, पायल, जेंट्स व लेडीज घड़ी आदि भी शामिल थे। महिला मंडल सदियों द्वारा जो धनराशि प्रदान की गई थी, उससे सोने के कुंडल दिए। 2100 रूपए का लिफाफा प्रदान किया। रसोई से संबंधित जूसर, कैसरोल सेट, पुडिंग सेट, क्रॉकरी, ड्राईफ्रूट बॉक्स, गिफ्ट आइटम भी शामिल थे। संगीत गोदानी, ज्योति माहेश्वरी, लता माहेश्वरी, डिम्पल, रचना भराडिया, रुचिता, कीर्ति, शवेता, पुष्प गाँधी, मोहिनी, विजयलक्ष्मी डागा, चंद्रलेखा आदि कई सदस्यों ने सहयोग दिया।

http://srimaheshwaritimes.com/%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%9d%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae/

Give us a like on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button