News

कोरोना पर वार- कोरोना भगावत कथा

कोरोना भगावत कथा

प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक व हास्य कवी स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र व्यास द्वारा लॉक डाउन के पैनिक दौर में सोशल मीडिया एवं यूट्यूब पर 45 दिवसीय कोरोना भगावत कथा का प्रसारण 12 अप्रैल से 27 मई 2020 तक किया गया था।

ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों पर भी आधारित है। हास्य व्यंग्य के कोरोना संदेशों को खूब पसंद किया गया। इसी का पुस्तक के रूप में प्रकाशन प्रतिष्ठित “ऋषि मुनि प्रकाशन” द्वारा किया गया है। इस पुस्तक कोरोना से जुंग स्वामी मुस्कुराके के संग की “कोरोना भगावत कथा” की स्मारिका का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत में वैक्सीन डे के अवसर पर कोटा (राजस्थान) में किया।


इस अवसर पर जन मानस से कोरोना के नियमों के पालन की अपील भी श्री बिरला ने की। श्री बिरला ने स्मारिका के संदेशों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, साथ ही कहा कि वे इसे लोकसभा के संसद सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी भेंट करेंगे।

इस अवसर पर स्वामी मुस्कुराके ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पगड़ी पहनाकर श्री बिरला का अभिनन्दन कर आकर्षक स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर कोटा की सुप्रसिद्ध कलाकार बरखा जोशी, हेमा व्यास, स्वामी व्यास एवं साहिबा व्यास की विशेष उपस्थिति रही।


Click to buy

स्वामी मुस्कुराके द्वारा लिखित व ऋषि मुनि प्रकाशन उज्जैन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक मात्र 200/- मूल्य पर अमेज़ॉन पर उपलब्ध हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button