कोरोना योद्धा डॉ.योगेश मुंदड़ा
वर्तमान में वैश्विक रूप से चल रही मौत की बीमारी के रूप में प्रचलित महामारी कोरोना से आमजन के जीवन की रक्षा में स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना योद्धा के रूप में जुटा हुआ है। अपने जीवन की परवाह न करते हुए मानवता की रक्षा करने के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देने में माहेश्वरी चिकित्सक भी पीछे नहीं हैं। इनमें से ही एक हैं मनासा के नाथमुनि परिवार के एक डॉ. योगेश मुंदड़ा।
मनासा माहेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित नाथूलाल मूंदड़ा परिवार को नाथमुनि परिवार के नाम से जाना जाता है। नाथमुनि के नाम से यह परिवार इनके गुरु गादी उत्तर अहोबिल झालारिया पीठाधीश्वर वीर राघवाचार्यजी गुरु महाराज डीडवाना ( राजस्थान ) ने इनके प्रदादाजी श्री नाथूलाल मुंदड़ा ( शतायु ) को 102 वर्ष की उम्र होने पर नाथमुनि के नाम से अलंकृत किया था। तब से ही यह परिवार नाथमुनि के नाम जाना जाता है।
इसी परिवार के सदस्य प्रपोत्र डॉ. योगेश मुंदड़ा वर्तमान में इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएशन के आखिरी साल में अध्ययन रत होते हुए जनरल सर्जरी विभाग में कायरत है। वर्तमान में वे वैश्विक माहमारी कोरोना में रेड ज़ोन हॉस्पिटल अरविंदो में अपनी सेवाएं दे रहे है। हाल ही में 12 मई को डॉ. योगेश आकाशवाणी इंदौर द्वारा प्रसारित कार्यक्रम ‘हम होंगे कामयाब’ में भी रूबरू हो चुके है। इनकी छोटी बहन डॉ. प्राची मुंदड़ा भी अरविन्दो हॉस्पिटल में इंटरशिप कर रही है।साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजो को अपनी सेवाएं दे रही है।
प्रतिभावान चिकित्सक के रूप में पहचान:
डॉ. योगेश ने मुम्बई के नामचीन कॉलेज डी. वाय. पाटिल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन से वर्ष 2015 में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई पूरी की। इसी बीच वर्ष 2012 में डॉ. योगेश डॉ. डी वाय पाटिल यूनिवर्सिटी की सालाना प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘आइरिस’ के चीफ एडिटर भी रहे। साथ ही वर्ष 2012 की स्टूडेंट काउंसिल के सदस्य रहे। वर्ष 2014 में अपने ही देश मे होने वाले इंडियन सुपर लीग में मुंबई की फुटबॉल टीम के डॉक्टर टीम में सदस्य रहे।
वही वर्ष 2015 की आई.पी.एल. इंडियन प्रीमियर लीग के मुम्बई इंडियन की डॉक्टर टीम के सदस्य रहे है। साथ ही उसी साल होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम के डॉक्टर टीम के सदस्य रहे। वर्ष 2015 में इन्होंने मोटापे के लिए होने वाली बेरियाट्रिक सर्जरी की आब्जर्वर शिप डॉ. मोहित भंडारी के गाइडेंस में इन्हें सेंटर मोहक बेरियाट्रिक एण्ड रोबॉटिक्स से की हैं।
वर्तमान में कर रहे पीजी:
उसके बाद मार्च 2015 से अक्टूम्बर 2016 तक इन्होंने मुंबई की जुहू के प्रसिद्ध डॉ. आर.एन. कपूर हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दी है। अक्टूबर 2015 से एक वर्ष तक इन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित एम्स जोधपुर में सर्जरी विभाग में अपनी सेवाएं दी। वर्ष २2017 में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिये नेशनल लेवल पर होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी की और वर्ष 2018 में इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के अंदर सर्जरी विभाग में अंडर पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स जॉइन किया।
माह मई 2019 में मोहक हाईटैक हॉस्पिटल में डॉ. मोहित भंडारी के नेतृत्व में उनकी टीम का हिस्सा बनकर 13 घण्टे 20 मिनिट में 53 मोटापे की सर्जरी कर रही टीम की सदस्यता के लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में शामिल हुए।
-सतीश बजाज, नागदा