News
ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड में सीतादेवी
कूच बिहार (पश्चिम बंगाल)। आचार्यश्री महाप्रज्ञाजी के शताब्दी वर्ष के आयोजन के अवसर पर पुस्तक ‘महाप्रज्ञा’ का प्रकाशन हुआ। इस पुस्तक में 1121 प्रतिभागियों की 1121 कविताओं का प्रकाशन हुआ। इसमें कविता प्रकाशन के लिए कूच बिहार (पं.बंगाल) की सीतादेवी राठी का नाम ‘दी ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है।