News
महासभा चुनाव: 29वां सत्र
समाज के शीर्ष संगठन अ.भा. माहेश्वरी महासभा के आगामी 29 वें सत्र हेतु “सेवा” के लिये “चुनावी जंग” की तैयारी हो चुकी है। इसमें सेवा पथ के महायोद्धा अपनी-अपनी टीम के साथ आकर तैयार हो चुके हैं। इस चुनाव में महासभा के शीर्ष सभापति पद के साथ ही कार्यकारिणी के कुल 14 पदों पर चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनावी महासमर में समाज सेवा ही इन योद्धाओं की शक्ति रहेगी और लक्ष्य होगा समाज का सर्वांगीण विकास।
नज़र डालें इस “सेवा पथ” के “महासमर” में बिछी बिछात पर चुनावी मैदान में तैयार महायोद्धाओं की झलक:
श्री माहेश्वरी टाइम्स की ओर से इन सभी योद्धाओं को कल के चुनाव के लिये हार्दिक शुभकामनाएं।