बिड़ला की टीम जोधाणा ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन 2019 का आयोजन गत 20 दिसंबर को इंदौर के सीए भवन में किया गया। पूरे कार्यक्रम में रीजनल स्तर पर भारतवर्ष के करीब 29 टीमों ने हिस्सा लिया। उनमें से 5 रीजनल टीमों को फाइनल प्रदर्शन हेतु मंच दिया गया। माहेश्वरी समाज जोधपुर के युवा विद्यार्थी केशव बिड़ला सुपुत्र सीए योगेश बिड़ला की टीम जोधाणा जोधपुर ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। केशव बिड़ला ने बताया कि उनकी टीम द्वारा गत 22 नवम्बर को उदयपुर में रीजनल कॉम्पिटेशन जीता गया एवं फिर उनकी टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु नामांकित की गई।
सम्पूर्ण परिकथा, डायलॉग्स, वेशभूषा, मंचन जोधपुर के 6 विद्यार्थियों की टीम द्वारा किया गया। टीम जोधाणा द्वारा बताया गया कि किस प्रकार परिवार एवं समाज हमसे सीए की परीक्षा में फर्स्ट अटेम्प्ट में पास होने हेतु अपेक्षा रखता है, एवं इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा किस मानसिक दौर से गुज़रना पड़ता है। टीम के केशव बिड़ला ने लगातार 2 मिनट तक तार्किक संवाद बोल कर पूरे हॉल में दर्शकों को अभिभूत कर दिया। पद्मश्री पद्मभूषण श्री गोकुलोत्सव महाराज द्वारा केशव बिड़ला की टीम जोधाणा को राष्ट्रीय मंचन पुरस्कार 2019 दिया गया। पुरस्कार स्वरुप रूपए 21000 की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
Give us a like on Facebook