News
कोठारी अध्यक्ष एवं बिड़ला प्रदेश मंत्री
भीलवाड़ा. दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक सभा के चुनाव आरकेआरसी व्यास कॉलोनी स्थित माहेश्वरी भवन में हुए। इसमें कैलाश कोठारी निर्विरोध प्रदेशाध्यश निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी नारायणलाल जागेटिया ने बताया की चुनाव में सत्येंद्र बिड़ला मंत्री एवं सुरेशचंद्र कचौलिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। राजेंद्रप्रसाद नुवाल (उदयपुर) एवं सत्यप्रकाश काबरा (राजसमंद) उपध्यक्ष चुने गए। शंकर मूंदड़ा (उदयपुर) सयुंक्त मंत्री एवं मदनलाल मालाणी (राजसमंद) संगठन मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी लक्ष्मीलाल आगाल व प्रहलाद कोठारी थे।
Give us a like on Facebook