विगतवर्ष की सेवा यात्रा पर एक नज़र श्री माहेश्वरी टाइम्स
श्री माहेश्वरी टाइम्स अपने शुभारंभ से ही समाज के चहुंमुखी विकास के लिए अपना योगदान दे रही है। नववर्ष 2020 के आगमन की इस बेला में आईये समय के आइने में देखें श्री माहेश्वरी टाईम्स का लेखा जोखा, आखिर वर्ष 2019 में क्या-क्या योगदान दिए?
श्री माहेश्वरी टाइम्स – जनवरी-
यह अंक विशेष से नववर्ष व माहेश्वरी ऑफ द ईयर को समर्पित था। इसमें माहेश्वरी ऑफ द ईयर 2018 से अलंकृत हुए ख्यात उद्यमी त्रिभुवन काबरा, समाजसेवी अशोक सोमानी तथा ख्यात शेयर ब्रोकर आनंद राठी के प्रेरक व्यक्तित्व का प्रकाशन किया गया। नववर्ष के राशिफल आदि विभिन्न स्तंभों के साथ इसमें हैदराबाद में आयोजित उद्यमी सेमिनार ‘बिजकॉन 2018’ का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – फरवरी-
यह अंक जोधपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन को समर्पित था। इसमें आम पाठकों के लिए इस आयोजन का आंखों देखा हाल प्रस्तुत करते हुए इसी अंक में माहेश्वरी समाज जयपुर के चुनावों के विस्तृत समाचार का प्रकाशन भी किया गया। इसी के संदर्भ में जयपुर समाज अध्यक्ष बने प्रदीप बाहेती के कृतित्व व व्यक्तित्व से पाठकों को परिचित करवाते हुए सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की गौरवान्वित जानकारी भी दी गई।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – मार्च-
यह अंक समाज की नारी शक्ति को समर्पित ‘महिला विशेषांक’ था। इसके अंतर्गत समाज के गौरव की वृद्धि कर रही सलूम्बर निवासी डॉ. विमला भंडारी, जोधपुर निवासी सुनीता डागा, खामगांव निवासी रूपल मोहता, अमरावती निवासी नीता मूंधड़ा, भोपाल निवासी डॉ. नीतू नवाल, कोटा निवासी डॉ. मीनाक्षी शारदा, मदुरै निवासी डॉ. ममता फोमरा, चैन्नई निवासी नीलम सारडा, सलूम्बर निवासी मधु माहेश्वरी, जलगांव निवासी श्वेता जाजू, सोलापुर निवासी मोहिनी राठी, रतलाम निवासी ललिता सोमानी, कोलकाता निवासी रश्मि बजाज, हैदराबाद निवासी सुवर्णा परतानी, प्रिंसा राठी, अमरावती निवासी अर्चना लाहोटी, नासिक निवासी कोमल सोमानी, अमरावती निवासी माधुरी सुदा व उज्जैन निवासी रुक्मणी भूतड़ा आदि के प्रेरक व्यक्तित्व का प्रकाशन किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – अप्रैल-
नव संवत्सर विशेषांक के रूप में प्रकाशित इस अंक द्वारा भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर तथा इसके महत्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन किया गया। इसमें गणगौर पर्व की परंपरागत जानकारी देने के साथ ही युवा संगठन द्वारा ‘काल्या ट्रस्ट’ व चांडक निःशुल्क सामूहिक विवाह की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के साथ ही निजामाबाद निवासी पुरुषोत्तम सोमानी के दवाओं के मूल्य को नियंत्रित करने के प्रयासों को प्रस्तुत किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – मई-
समाज के परंपरागत पर्व गणगौर पर केंद्रीय इस विशेषांक में इससे संबंधित आलेखों तथा देशभर के समस्त संगठनों द्वारा किए गए गणगौर पर्व के आयोजनों को समाहित किया गया। समाज हित में इसमें शीर्ष सेवा संस्था अभा माहेश्वरी सेवा सदन की सुविधाओं तथा लोहार्गल में निर्मित हो रहे भवन व मंदिर की विस्तृत जानकारी दी गई। मत-सम्मत अन्तर्गत तीज त्योहारों पर आधुनिकता का आवरण विषय पर समाज के विचार भी प्रस्तुत किए गए।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – जून-
यह अंक समाज की स्कूली बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली माहेश्वरी प्रतिभाओं को समर्पित विशेषांक था। इसमें ऐसे देशभर के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों के संक्षिप्त परिचय देकर उन्हें प्रोत्याहित किया गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में विजयश्री का परचम फहराने वाले कोटा निवासी ओम बिड़ला तथा भीलवाड़ा निवासी सुभाष बहेड़िया के प्रेरक व्यक्तित्व के प्रकाशन द्वारा संपूर्ण समाज को उनसे परिचित करवाने का प्रयास किया। समाधन एक पहल द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर महिला संगठन के प्रयासों को नमन किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – जुलाई-
यह अंक देश की लोकसभा के अध्यक्ष बने कोटा निवासी ओम बिड़ला तथा महेश नवमी को समर्पित था। इतिहास के झरोखे से के अंतर्गत समाज के ऐसे इतिहास पुरुषों को नमन किया गया, जिनके योगदानों से देश के इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ सुसज्जित हैं। मत-सम्मत ‘अंतर्गत कैसे हो समाज नेतृत्व’ विषय पर समाजजनों के विचारों को जानने का प्रयास किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – अगस्त-
यह अंक पर्यावरण को समर्पित पर्यावरण विशेषांक था। इसमें ‘आज संवारें कल बचाएं’ के उद्घोष के साथ जन-जन में पर्यावरण के प्रति जागृति उत्पन्न करने के लिए इससे संबंधित विभिन्न आलेखों का प्रकाशन किया गया। इसी से संबंधित विषय कोशिश पुरजोर पर ‘क्यों असफल रहते पौधारोपण अभियान’ पर मत-सम्मत के अंतर्गत पाठकों से इस समस्या पर विचार आमंत्रित कर उनका जनजागृति हेतु प्रकाशन किया गया। बिड़ला घराने के पितामह श्री बसंतकुमार बिड़ला के निधन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – सितंबर-
यह अंक विभिन्न स्थायी स्तंभों के साथ रामरत्नाग्रुप की सेवा संस्था हेमा फाउंडेशन तथा श्री माहेश्वरी टाईम्स की 14वीं वर्षगांठ को समर्पित था। इसमें हेमा फाउंडेशन की विभिन्न सेवा गतिविधियों से समाज को अवगत करवाया गया तथा साथ ही श्री माहेश्वरी टाईम्स की सेवा यात्रा का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का प्रयास भी किया गया। पितृ श्राद्ध पर्व के अवसर पर इसके आयोजन की शास्त्रोक विधि के साथ ही मत-सम्मत के अंतर्गत ‘युवाओं का कॅरियर के लिए-परदेश में जाकर बसना कितना उचित-अनुचित?’ जैसे ज्वलंत विषय पर पाठकों के विचारों का प्रकाशन किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – अक्टूबर-
यह अंक समाज के वरिष्ठजनों को समर्पित वरिष्ठ विशेषांक था। इसमें श्रीकृष्ण बिरला कोटा, दामोदरदास मूंदड़ा राजनांदगंव छग, रामेश्वर माहेश्वरी इंदौर, विट्ठलदास भूतड़ा दुर्ग, श्रीनिवास लड्ढा अमरावती, शशिकुमार बिड़ला जोधपुर, रामकृष्ण बल्दुआ कोटा, रामकुमर जागेटिया भीलवाड़ा, श्री गोपाल थिरानी हुगली, डॉ. नारायणदास लोहिया सेलू, घनश्यामदास कासट अमरावती, डॉ. रामगोपाल तापड़िया अमरावती, राधेश्याम सोमानी भीलवाड़ा, डॉ. हरिवल्लभ माहेश्वरी जैसल ग्वालियर तथा रामचंद मूंधड़ा सिक्किम आदि के व्यक्तित्व का प्रकाशन किया गया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – नवंबर-
इस अंक में अभा माहेश्वरी महासभा के 29वें सत्र की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चल रही तैयारियों को आम पाठकों के सामने रखा गया। इसके साथ ही इसके लिए तैयार मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए मतदाताओं की पीड़ा को भी अभा माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष कल्पना गगडानी ने पाठकों के सामने रखा। महासभा चुनावों में चले कथित चयन के प्रयासों पर समाज के ख्यात चिंतक कमल गांधी ने अपनी पैनी लेखन से समाज के सामने रखा। मत-सम्मत अंतर्गत सामाजिक संगठनों में सख्त नियम-उचित या अनुचित?’’ विषय पर पाठकों के विचार भी जानने का प्रयास किया।
श्री माहेश्वरी टाइम्स – दिसंबर-
इस दौरान महासभा चुनावों की सरगर्मी अपने चरम पर थी। अतः इसमें चुनावी जानकारी के अनुसार महासभा सभापति सहित कार्यकारिणी के समस्त पदों के प्रत्याशियों की व्यक्तिगत, सामाजिक योगदानों तथा उपलब्धियों की जानकारी का प्रकाशन निष्पक्ष रूप से किया गया। लक्ष्य था, आम पाठक भी इस चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों को जानें तथा उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकारी मंडल सदस्य को सही प्रत्याशी के चयन हेतु मार्गदर्शन दे सकें। मतदाता सूची से बाहर होने वाले प्रत्याशियों की पीड़ा की अभिव्यक्ति की शृंखला में माँ रत्नीदेवी काबरा के साक्षात्कार का प्रकाशन भी किया गया।
Subscribe us on YouTube