News
युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन
श्री माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मलेन का चतुर्थ आयोजन गत 21 एवं 22 दिसंबर को खामगांव में संपन्न हुआ। सम्मलेन की अध्यक्षता बुलढाणा अर्बन बैंक के संस्थापक राधेश्याम चांडक ने की। इस अवसर पर प्रकाशित “परिचय दर्पण” युवक-युवती की बायोडाटा डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया है। सम्मलेन में 100 युवती व 150 युवकों ने अपना परिचय दिया। महेश सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत भट्टड़ व संयोजक प्रमोद मोहता थे। सम्मलेन में विवाह योग्य युवक-युवती तथा समाज के कम से कम 800 समाजजन उपस्थित थे।
Give us a like on Facebook
21 december 2019 ko parchaiya sammlen ka biodate book WhatsApp number 09509847111 per send kare ya emailid rajlohiya39@gmail.com per send kare