News
कोविद बूब ने दिखाई अपनी प्रतिभा
नागपुर। कोविद बूब सुपुत्र रचना-महेश बूब ने वर्ष 2024 में गणित और विज्ञान की कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इसके अंतर्गत अमेरिकन मैथेमेटिक्स परीक्षा में स्वर्ण पदक, सिंगापुर-एशियन मेथेमेटिक्स परीक्षा में रजत पदक तथा वांदा साइंस परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ RMO (एक ऐसी परीक्षा जो असाधारण गणितीय प्रतिभा वाले छात्रों की पहचान और उनके विकास के लिए आयोजित की जाती है) में भी उत्कृष्टता प्राप्त की।