Kalya Foundation देगा 21 लाख प्रोत्साहन राशि
कोलकाता। अ.भा. माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री श्री राजकुमार काल्या की ‘‘श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ. भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’’ (Kalya Foundation)द्वारा समाज की 21 वर्ष की युवती और 23 वर्ष के युवक का विवाह होने पर उन्हें ‘‘प्रेरणा-स्तंभ’’ सम्मान से अलंकृत करते हुए 21000 रू. की शगुन राशि प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ‘‘श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ. भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’’ द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित कक्षा 10वीं व 12वीं के सम्पूर्ण भारतवर्ष के समाज के टॉप 10 विद्यार्थियों को ‘‘युवा शिक्षा रत्न सम्मान’’ से सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही श्री काल्या ने घोषणा की कि 01 अक्टूबर, 2024 के पश्चात विवाहित होने वाले समाज के ऐसे नव दम्पति के 01 वर्ष के अंदर संतानोत्पत्ति होने पर, ऐसे नव दंपतियों को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के ट्रस्ट ‘श्री बसन्तीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप संतानोत्पत्ति सम्मान से अलंकृत करते हुए प्रथम 100 दम्पत्तियों को शगुन राशि 21000/- रुपए की एफ डी प्रदान की जाएगी। समाज उत्थान हेतु ऐसे पुनित कार्यो के लिये युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी ने काल्या फाउंडेशन के सभी ट्रस्टियों का साधुवाद ज्ञापित किया।