Mahesh Chatravratti Yojana का हुआ शुभारंभ
चेन्नई। श्री माहेश्वरी सभा चेन्नई, मद्रास माहेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट तथा श्री माहेश्वरी फूड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महेश नवमी महोत्सव के अवसर पर कोला पेरुमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महेश छात्रवृत्ति योजना (Mahesh Chatravratti Yojana)का शुभारंभ किया गया।
इस आयोजन में तमिलनाडु-केरल-पुडुचेरी प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष प्रमोद मालपानी, श्री माहेश्वरी सभा चेन्नई के अध्यक्ष डॉ. अशोक जे. मूंधड़ा, उपाध्यक्ष कमल किशोर गोयदानी, कोषाध्यक्ष अनुराग माहेश्वरी, सचिव संजय मूंधड़ा, सह-सचिव सुरेश भट्टड़, मद्रास माहेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी अशोक लखोटिया तथा श्री माहेश्वरी फूड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जयप्रकाश मालपानी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के चेयरमैन कमल किशोर गोयदानी ने बताया कि इस वर्ष चेन्नई के 14 विद्यालयों से चयनित 160 मेधावी विद्यार्थियों को महेश छात्रवृत्ति, नोटबुक्स और स्टेशनरी किट प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्रवृत्ति के प्रमुख प्रायोजकों – आरती जयप्रकाश मालपानी, श्रेया विनीत मूंधड़ा, सरोज गौरीशंकर राठी, ज्योति अशोक लखोटिया, शकुंतला गौरीशंकर राठी, महेंद्र मोहता को शॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।