News
आगार दंपत्ति को 3-3 पदक
रतलाम। मास्टर्स गेम एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आगार दंपत्ति ने 3-3 पदक प्राप्त किए।
मीना पति राजकुमार आगार (रतलाम) ने तीन इवेंट में तीन मेडल गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ प्राप्त किये। इसी प्रकार तीन इवेंट में राजकुमार आगार (रतलाम) ने भी तीन मैडल गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ जीते।