News
अमित सोडाणी चिली से आमंत्रित
इंदौर। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आगामी 8 से 10 जनवरी 2023 को इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर सैंटियोगो, चिली से Kupos.cl के संस्थापक और चेयरमैन अमित सोडाणी सुपुत्र गोविन्द सोडाणी व सुपौत्र स्वर्गीय तुलसीराम सोडाणी, मेखलीगंज, पश्चिम बंगाल मूल निम्बी जोधा, नागौर को विशेष वक्ता के रूप में आमन्त्रित किया गया है।
इनको विषय वक्तव्य के लिये Role of Diaspora Youth In Innovations and New Technologies विषय दिया गया है।