माहेश्वरी परिवारों को मिलेगी छूट के साथ उपचार सुविधा
अभा माहेश्वरी महासभा के प्रोफेशनल सेल सह संयोजक डॉ. विलास लड्ढा ने चिकित्सकों के ग्रुप द्वारा महासभा के अंतर्गत समाजजनों को अत्यंत कम शुल्क में हेल्थ चेकअप सुविधा की शुरुआत की है। वर्तमान में यह मुम्बई, नागपुर तथा अकोला में प्रारम्भ हुई है। शीघ्र ही इसे अन्य शहरों में भी स्थानीय संगठनों की मांग पर प्रारम्भ किया जाऐगा।
वर्तमान दौर में चिकित्सा प्राप्त करना एक अत्यंत कष्ट साध्य ही नहीं बल्कि अत्यंत खर्चीली चुनौती बन चुकी है। आम व्यक्ति श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा से अपनी आर्थिक स्थितियों के कारण ही वंचित रह जाता है। वहीं जो मध्यमवर्गीय परिवार अपने सदस्य की चिकित्सा करवा भी लेते हैं, उन्हें उन आर्थिक स्थितियों से उभरने में वर्षों लग जाते हैं। कई तो वर्षों तक अपने उधारी चुकाने में ही जुटे रहते हैं।
ऐसे ही माहेश्वरी परिवारों के लिये ‘‘upchar’’ के नाम से अत्यंत डिस्काउंटेट सेवा लेकर आये हैं, डोम्बीवली (पूर्व), मुम्बई निवासी ख्यात चिकित्सक तथा अ.भा. माहेश्वरी महासभा के प्रोफेशनल सेल सहसंयोजक डॉ. विलास लड्ढा। यह सुविधा अबतक मुम्बई, नागपूर, हैदराबाद, अकोला में उपलब्ध है जो भविष्य में अन्य शहरों में भी हो सकती है।
उनकी इस उत्कृष्ट सेवा के लिये अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के जालना एक्सपो में उन्हें आरोग्य संबंधित कार्य हेतु सभापति श्याम सोनी और सभी मंचासन पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
30 प्रतिशत से भी कम में हेल्थ चेकअप
योजना की जानकारी देते हुए डॉ. विलास लढ्ढा ने बताया कि लीलावती अस्पताल मुंबई में रू 27000/- का कम्प्लीट मेडिकल चेकअप पैकेज देशभर के माहेश्वरी बंधुओं के लिए मात्र रू 7320/ में उपलब्ध कराया गया है। ऐसे ही पैकेजेस हैदराबाद के ग्लोबल हॉस्पिटल नागपुर के प्लेटिना हॉस्पिटल और अकोला के लोटस हॉस्पिटल के साथ तथा थायरोकेयर के साथ किया गया है।
अगर कोई भी जिला या प्रदेश इस तरह के पैकेजेस अपने क्षेत्र के लिए करवाना चाहते हैं तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनकी टीम उस हॉस्पिटल से बात करके ऐसा पैकेज बनाने की कोशिश करेंगी। अगर आप किसी भी बीमारी में सेकंड ओपिनियन लेना चाहते हैं या देशभर के किसी भी शहर में किसी भी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलवाना हो या किसी भी अस्पताल में बेड बुक करवाना हो, ऐसे में उनकी टीम कम से कम समय में ये दिला देती हैं। किसी पेशंट को शिफ्ट करवाना हो तो एयर एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध करा देते है।
किसी को भी जरूरत हो तो वेबसाईट www.upchar.in या फिर मोबाईल नंबर 77384-50586 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।
हर प्रकार के विशेषज्ञ उपलब्ध
डॉ. लड्ढा ने प्रकल्प की उपयोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि जब मुंबई या किसी बड़े शहरों में किसी गंभीर मरीज़ को अस्पताल में जाने की ज़रूरत पड़ती है,तब मरीज़ और उनके रिश्तेदार परेशान हो असमंजस में पड़ जाते हैं। हम पूरे देश से एक समर्पित चिकित्सकों का समूह हैं जो सही दिशा-निर्देश देने/ दिलवाने के लिए हमेशा उपस्थित रहेंगे।
आप अपनी पहले रिपोर्ट हमें भेज सकते हैं। एक बार विशेष चिकित्सक / सलाहकार से रिपोर्ट को जाँच लें, तत्पश्चात हम आपके लिए अस्पताल / चिकित्सकों के साथ मिलने का समय निश्चित करवा सकेंगे ताकि समय पर किसी नजदीकी अच्छे बड़े अस्पताल में सही इलाज या ऑपरेशन हो सके, और इसमे कोई असुविधा ना हो।
कुछ जटिल मामलों में, जहाँ आधुनिक दवाईयां नहीं उपयोग में लायी जा सकतीं या फिर सर्जरी नहीं की जा सकती, हम सर्वसुविधायुक्त केन्द्रों में आयुर्वेदिक पंचकर्म एवम योगा उपचार के बारे में भी सोच सकते हैं, जिससे इलाज में सुविधा होवे।