Personality of the month

नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाती- अनिता माहेश्वरी

शिक्षा तभी सही ढंग से मानव का निर्माण कर सकती है, जब उसमें नैतिक मूल्यों का समावेश भी हो। अन्यथा इसके बिना तो सिर्फ मशीनों का निर्माण हो सकता है, इंसानों का नहीं। इसी सोच के साथ ‘‘हेमा फाउण्डेशन’’ द्वारा नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाने में जुटी हैं, मुंबई निवासी सी.ए. सुशील माहेश्वरी की धर्मपत्नी अनिता माहेश्वरी।

राजस्थान के जयपुर में एक माहेश्वरी परिवार में जन्मी अनिता माहेश्वरी ने स्कूली शिक्षा के बाद राजनीति विज्ञान में डिप्लोमा किया। कत्थक नृत्य में प्रवीण होने के साथ वे रंगमंच की बेहतर कलाकार भी रहीं। वर्तमान में मुंबई निवासी श्रीमती माहेश्वरी नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा के कायाकल्प में जुटी एक ख्यात समाजसेवी के रूप में जानी जा रही हैं।

शिक्षक के साथ साथ घर में माता पिता, भाई बहन और समाज द्वारा भी समय समय पर सामाजिक संस्कारों की प्रक्रिया चलती रहती हैं। इस प्रक्रिया पर शिक्षा के प्रारंभ काल में ही ध्यान केंद्रित किया जाये तो एक सुसंस्कारित पीढ़ी का निर्माण होता है। इसी सूत्र के आधार पर ‘राम रत्ना ग्रुप’ की सामाजिक इकाई ‘हेमा फाउण्डेशन’ की स्थापना 25 जून, 2016 को की गई।

‘हेमा फाउण्डेशन’ विविध अभिनव उपक्रमों के माध्यम से छोटे बच्चों को उनकी संवेदनशील आयु में संस्कारित करने एवं राष्ट्र के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का बोध करवाने हेतु प्रयासरत है। अनिता माहेश्वरी हेमा फाउंडेशन की ट्रस्टी एवं क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।


कैसे कार्य करता है फाउण्डेशन

फाउण्डेशन अपने लक्ष्यों की पूर्ति में पूर्ण मनोवैज्ञानिक साधनों का उपयोग कर रहा है। दृश्य-माध्यमों का सर्वाधिक प्रभाव होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए भावनात्मक व वैज्ञानिक पहलू से ही जीवनमूल्यों, जैसे- सत्य, साहस, समय पालन, संस्कृति, दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास, आशा-जैसे 48 मूलभूत विषयों का चयन कर उन पर प्रभावी लघु फिल्मों का निर्माण कर विद्यालयों तक पहुंचाया गया है।

साथ ही इन प्रासंगिक विषयों पर उपयुक्त अन्त:प्रतिक्रिया, कथा-कथन, चर्चा-सत्र, उसके बाद फिल्म प्रदर्शन, जो बच्चों के दिल और दिमाग में विशिष्ट मुद्दों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने की प्रक्रिया का निर्माण करता है।

उनके अथक प्रयास से वर्तमान में नैतिक शिक्षा का यह उपक्रम मुंबई, पुणे, गुलबर्गा, अहमदनगर, संगमनेर – जैसे महाराष्ट्र एवं आंध्र प्रदेश के अनेक जिलों तथा लखनऊ, जयपुर, कोटा, जोधपुर, अहमदाबाद, गांधीनगर, बड़ोदरा, हैदराबाद, असम, गुवाहाटी एवं गंगटोक इत्यादि शहरों सहित 19 राज्यों तथा 109 शहरों के हजारों विद्यालयों तक पहुंच चुका है।


सभी ने प्रयासों को सराहा

नैतिक शिक्षा के इस कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य अनेक सामाजिक संस्थाऐं जैसे-अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, गीता परिवार एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन इत्यादि अनेक संस्थाएं आदि बखूबी कर रही हैं। समाचार पत्र नवभारत की ओर से श्रीमती माहेश्वरी को इंस्प्रेशन एण्ड आईकॉनिक विमंस ऑफ नवभारत से पुरस्कृत किया गया।

राजस्थान शिरोमणि रत्न, निर्भया नारी रत्न अवॉर्ड, महिला वैभव पुरस्कार और आईडीएफ सोशल एक्शन अवॉर्ड जैसे अनेक अवॉर्डों से सम्मानित किया गया। हेमा फाउण्डेशन की ओर से सुसंपन्न हेमोत्सव-19 कार्यक्रम में गत वर्षों के अवलोकन, मार्गदर्शन, सफलता और भविष्य की गतिविधि के बारे में बताया गया।

हेमा फाउंडेशन के स्थापना दिवस 25 जून 2019 पर रविंद्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी में ‘हेम फार्मेशन‘ विमोचित किया, जिसमें महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री आशीष शेलार, मुंबई मनपा उपायुक्त मिलिंद सावंत, विख्यात मोटीवेटर राइटर व वक्ता शिव खेड़ा और बहुचर्चित अभिनेता एवं पद्मश्री मनोज जोशी इत्यादि आमंत्रित थे।

महाराष्ट्र के राज्यमंत्री संजय उपाध्यक्ष और भारत विकास परिषद मुंबई के अध्यक्ष श्याम सुंदर खेतान भी शामिल थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मरिन लाईन्स स्थित पाटकर हॉल में निर्भयदूत तथा नारी चेतना द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में बालक बालिकाओं में नैतिक शिक्षा का अलख जगाने के लिये भी श्रीमती माहेश्वरी को निर्भय नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button