श्री अवंतिका पंचांग का हुआ विमोचन
उज्जैन। ख्यात प्रकाशक ‘‘ऋषिमुनि प्रकाशन’’ द्वारा संवत 2080 सूक्ष्म दृश्यगणितयुत केतकी चित्रापक्षीय ‘‘श्री अवंतिका पंचांग’’ का विमोचन नित्यानंद आश्रम एवं श्रीश्री नजर निहाल आश्रम औंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (म.प्र.) के संतश्री 1008 अवधूत श्री नर्मदानंदबापजी के कर कमलों से हुआ।
इस पंचांग में दृश्य गणितीय पद्धति से सभी गणनाऐं करते हुए विभिन्न मुहूर्त भी स्पष्ट किये गये हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रकाशक पुष्कर बाहेती ने बताया कि संत श्री नर्मदानंदबापजी देश के 12 ज्योतिर्लिंगों की 12 हजार किमी. की पदयात्रा कर चुके हैं। इसके साथ ही आपने श्रीनगर लालचौक से अयोध्या तक की पदयात्रा भी की है।
इस अवसर पर प्रकाशक पुष्कर बाहेती ने संतश्री का स्वागत किया एवं पंचांग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म दृश्य गणितीय पद्धति से तैयार इस पंचांग का प्रकाशन वर्ष सन् 2006 से अनवरत हो रहा है। इसमें लग्न व ग्रह आदि स्पष्ट करने के साथ ही लगभग सभी मुहूर्त भी इस तरह स्पष्ट किये गये हैं, जिससे आम पाठक भी इनका उपयोग कर सके।
पंचांग के प्रकाशन के अवसर पर नरेंद्र माहेश्वरी, राकेश माहेश्वरी, गोविंद माहेश्वरी, ऋषि बाहेती तथा मुनि बाहेती आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।