News

स्नो मैराथन में शामिल हुए डॉ मूंदड़ा

मनासा। रीच इंडिया द्वारा मनासा हिमाचल प्रदेश के लाहोल स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिस्सु में माईनस आठ डिग्री सेल्सियस में स्नो मैराथन का आयोजन हुआ। इस मैराथन में मनासा म.प्र. निवासी डॉ योगेश मूंदड़ा शामिल रहे। इस मैराथन प्रतियोगिता में भारतीय नौसेना, थल सेना के साथ ही देश विदेश के करीब दो सौ पचास प्रतियोगी ने हिस्सा लिया।

इस दौड़ में मनासा नगर के नाथूलाल मूंदड़ा परिवार के प्रपोत्र व बालकृष्ण मूंदड़ा के सुपुत्र एवं मध्य प्रदेश से एक मात्र माहेश्वरी प्रतियोगी डॉ मूंदड़ा थे। माहेश्वरी समाज के सदस्य डॉ मूंदड़ा ने इक्कीस किलो मीटर बर्फ पर दौड़कर मात्र तीन घंटे बीस मिनट चालीस सेकंड में यह मैराथन दौड़ पूरी की। डॉ योगेश मूंदड़ा वर्तमान में जेके हॉस्पिटल भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर सर्जरी के पद पर कार्य कर रहे हैं।


Related Articles

Back to top button