रोहिणी मूंदड़ा का व्याख्यान 21 फरवरी को
इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय लाइफ बिजनेस कोच एवं कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाली बैंगलोर की रोहिणी मूंदड़ा का व्याख्यान 21 फरवरी को इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ज़ूम एप्प पर ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री आनंद राठी होंगे एवं अध्यक्षता समाज के सर्वप्रिय विधायक श्री माधव मारु करेंगे।
इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सारड़ा एवं सचिव श्रीमती नम्रता राठी ने बताया कि यह आयोजन 21 फरवरी को सायं 3.45 बजे से ज़ूम एप्प के साथ संगठन के फेसबुक पेज पर भी लाइव टेलीकास्ट होगा। उल्लेखनीय है कि रोहिणी को अंतराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स ने पिछले दिनों अपने प्रथम पृष्ठ पर स्थान दिया था। रोहिणी मूंदड़ा इवेंट मैनेजमेंट, बैंकिंग, आईटी, फ्रीलान्स के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। आपको पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम ने भी सम्मानित किया है।