Kuldevi

श्री डायल माताजी

श्री डायल माताजी माहेश्वरी जाति की गिलड़ा खांप की कुलदेवी है।

डायल माताजी माताजी का मंदिर राजस्थान के नागौर जिले से ६० किमी दूर नागौर-जोधपुर बस सेवा मार्ग के रास्ते में डारू गाँव पड़ता है जो कि खींवसर से मात्र १० किमी दूरी पर स्थित है। डायल माताजी का मन्दिर अति प्राचीन है। इस तथ्य की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि माताजी का मन्दिर कितना प्राचीन हो सकता है। मन्दिर के सामने एक छोटा सा तालाब स्थित है जिसमें पानी कभी खत्म नहीं होता है।

कहते हैं कि यहाँ पर चर्म रोगी एवं बीमार व्यक्ति स्नान कर लेता है तो वह स्वस्थ हो जाता है। जोधपुर में गिलड़ा खांप के लगभग ३०० परिवार स्थित है जो यहाँ पर आते-जाते रहते हैं। वर्तमान में शीघ्र ही मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना चल रही है। अभी मात्र दो कमरे व एक बरामदा बनवाया गया है। यहाँ पर श्री भँवरसिंह चौहान पूजा-पाठ करते हैं। उनके अनुसार माताजी की मूर्ति अत्यंत प्राचीन एवं चमत्कारिक है। मन्दिर में दोनों समय आरती होती है। गिलड़ा खांप वाले परिवारों को पिछले वर्षों से ही इस मन्दिर की जानकारी मिली है।

डायल माताजी कैसे पहुँचे:

राजस्थान का जयपुर शहर देश के लगभग सभी शहरों से रेल एवं वायुमार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। ट्रेन या विमान द्वारा जयपुर पहुँचकर बस या स्वयं के वाहन द्वारा यहाँ पहुँचा जा सकता है।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button