News

दिल्ली प्रादेशिक महिला संगठन की गतिविधि

दिल्ली। गत 16 जनवरी को दिल्ली प्रादेशिक महिला संगठन की नई टीम का गठन हुआ। इसमें अध्यक्ष श्यामा भांगड़िया, सचिव लक्ष्मी बाहेती, कोषाध्यक्ष सुनीता मूंधडा व संगठन मंत्री सुनीता झंवर सर्वसम्मति से चुनी गई। इस नये सत्र में अष्ट सिद्धा – व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व प्रशिक्षण समिति के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति ने कार्यकर्ता के कर्तव्य एवं गुणों के ऊपर प्रकाश डालते हुए संगठित रहकर कार्य करने के तरीके व लाभ बताये।

संस्कार सिद्धा- ‘बाल एवं किशोरी विकास समिति अंतर्गत हनुमान जन्मोत्सव पर बच्चों को हमारी संस्कृति से जोड़ने के लिए रामायण प्रसंग के विभिन्न किरदारों (राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, अहिल्या, शबरी, परशुराम) की प्रस्तुति करवाई गई। नवरात्रि में बच्चों द्वारा मां दुर्गा के नौ अवतारों को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से दर्शाया गया। स्वयंसिद्धा – ‘महिला सशक्तिकरण समिति अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने हेतु दिल्ली प्रदेश शॉपिंग मॉल ग्रुप चल रहा है।

ज्ञान सिद्धा- ‘साहित्य समिति’ अंतर्गत अक्षय तृतीया की महिमा को कहानी द्वारा रोचक तरीके से समझाया गया। सभी बच्चों को सूर्य पूजा का महत्व तथा दान-दक्षिणा की अहमियत भी बताई गई। बच्चों के साथ उनके दादा-दादी व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान की। संस्कृति सिद्धा – आध्यात्म व परंपरा समिति के अंतर्गत प्रदेश के सभी क्षेत्रों द्वारा मार्च माह में फाग उत्सव, फूलों की होली, हास्य कवि सम्मेलन, चंग गीत, मूर्खों के कवि सम्मेलन की हास्य प्रतियोगिता, मजेदार गेम्स के साथ ठंडाई व लजीज व्यंजनों के साथ पूरे धमाल और मौज मस्ती के संग आयोजित हुई।

हनुमान जन्मोत्सव पर सामूहिक 108 हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड का पाठ किया गया। संकल्प सिद्धा- ग्राम विकास व राष्ट्रोदय समिति के अंतर्गत बुंदेलखंड में निर्धन ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए पुराने कपड़े, जूते-चप्पल व 5100 रुपये की नक़द राशि भेजी गई। संचार सिद्धा- तकनीकी ज्ञान समिति अंतर्गत सभी सदस्याओं के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ और त्यौहारों पर बधाई व शुभकामना संदेश प्रेषित किए जाते हैं।

आगामी प्रोग्राम की रूप रेखा बनाने व नव सत्र की सभी समिति संयोजिकाओं के चयन हेतु कार्यसमिति के साथ 2 वर्चुअल बैठक की गई। युगल सिद्धा – ‘गठबंधन समिति’ अंतर्गत टेलीग्राम एप में दिल्ली प्रादेशिक गठबंधन ग्रुप चल रहा हैं जिसमें पूरे भारतवर्ष से 480 अभिभावक जुड़े हुए हैं। इसमें बच्चों के बायोडाटा का आदान प्रदान हो रहा हैं।

आखातीज के पावन अवसर पर निर्धन ग्रामीण कन्या के विवाह के लिए 31000/- की सहयोग राशि प्रदान की गई। संजीवन सिद्धा-स्वास्थ्य समिति अंतर्गत डायबिटीज केयर थेरेपी योगा वर्कशॉप का आयोजन किया गया।


Related Articles

Back to top button