News

छह वर्षीय पर्वतारोही अरिष्का लड्ढा

पुणे। समाज सदस्य भारती-शरदचन्द्र की सुपौत्री तथा डिम्पल-कौस्तुभ लड्ढा की सुपुत्री 6 वर्षीय अरिष्का ने अपनी मम्मी के सानिध्य में (जो स्वयं ही मैराथन, साइकिलिस्ट और ट्रैकर हैं) 17598 फीट पर स्थित ऐवरेस्ट बेस कैम्प, जहाँ का तापमान (-) 17 डिग्री रहता है तक की 130 किलोमीटर की पैदल ट्रेकिंग (यात्रा) मात्र 11 (ग्यारह) दिनों में पूर्ण की।

इस छोटी सी उम्र में सर्वप्रथम पर्वतारोही बनकर पूरे समाज और भारत का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करा दिया। सोने में सुहागा यह रहा कि अरिष्का ने वापसी में भी एवरेस्ट बेस कैम्प से काठमांडू तक की यात्रा मात्र 3 दिन में पैदल ही तय की।


Related Articles

Back to top button