News
जरूरतमंदों के साथ मनाई दिवाली
भारत विकास परिषद शाखा ब्यावर द्वारा दिवाली के पावन पर्व पर “कुछ चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, चलो एक दिया उनके यहाँ भी जलाते हैं” की तर्ज़ पर मनाई गई। परिषद के अध्यक्ष- राजेंद्र काबरा ने बताया कि इस हेतु अजमेर रोड अमरकुंज के सामने व हाउसिंग बोर्ड के पीछे सेवा बस्ती झुग्गी-झोपड़ियों में उनके घर-घर जाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी व लक्ष्मी पूजन का सामान चित्र सहित, मिठाई का पैकेट, दीपक, बच्चों के लिए पटाखे व टॉफियां वितरित की गई।
इस सेवा कार्य में उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव प्रशांत पाबूवाल, सतीश सर्राफ, तिलक माहेश्वरी, अजय सोमानी, अशोक मेवाड़ा, महेश मालू सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा।
Subscribe us on YouTube