Personality of the month

इंटरनेशनल टीचर्स ट्रेनर- डॉ नम्रता बियाणी

शिक्षक किसी भी देश की भावी पीढ़ी के भाग्यविधाता हैं। अत: यदि किसी भी देश के शिक्षक उच्च प्रशिक्षित हैं, तो वह देश उन्नति करने में पीछे नहीं रहता। इसी सोच के साथ लायंस क्लब अपना ‘‘लायंस क्वेस्ट’’ के नाम से एजुकेशन प्रोग्राम चला रहा है, जिसकी इन्टरनेशनल ट्रेनर के रूप में कमान संभाल रही हैं, इंदौर की शिक्षाविद् डॉ नम्रता बियाणी।

अ.भा. माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की सचिव ललिता मालपानी की सुपुत्री तथा स्व. डॉ.आर.डी. बियाणी की पुत्रवधु डॉ. नम्रता बियाणी की पहचान इंदौर में एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् के रूप में रही है। इसके साथ ही अब वे अन्तर्राष्ट्रीय टीचर्स ट्रेनर के रूप में देशभर में शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित कर उन्हें नये दौर की शिक्षा के लिये तैयार कर रही हैं।

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233G 1 में वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर पद को सुशोभित कर रहीं डॉ. नम्रता बियाणी को लायंस क्लब से अब उनकी योग्यता देखते हुए विशेष जिम्मेदारी मिली है। अब वे लायंस क्लब के एजुकेशनल प्रोग्राम लायंस क्वेस्ट की इंटरनेशनल ट्रेनर भी हैं, जिसके माध्यम से वह पूरे भारत वर्ष में टीचर्स को ट्रेनिंग देकर आने वाली पीढ़ी को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे टीचर्स को ट्रेंड कर रही हैं।


शिक्षा के क्षेत्र में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

गत 21 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इंदौर की संस्कार एकेडमी की सीईओ डॉ. नम्रता बियाणी ने आनंद बियाणी के साथ मिलकर ‘लार्जेस्ट ऑनलाइन क्लास फॉर अबेकस’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर इंटरनेशनल बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक के बच्चों ने भाग लिया।

इसी तरह से आपने ‘लार्जेस्ट ऑनलाइन क्लास फॉर स्किल डेवलपमेंट’ का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। एक पुस्तक भी लिखी है ‘लाइफ मैनेजमेंट फॉर टीन ऐजेर्स’। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अबेकस सीखा कर उनके जीवन को सफल बनाना ही उनकी संस्था का उद्देश्य है।

पढ़ना उनका शौक है और इसी के चलते उन्होंने ढेरों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कोर्स कर अपने आपको अपडेट किया है। आपका कहना है कि बच्चों के लिए जरूरी लाइफ़ स्किल्स को फोकस करके ही हम उन्हें आने वाले जीवन के लिए तैयार कर सकते हैं और यही आपके जीवन का उद्देश्य है। बच्चों को पर्सनालिटी ग्रूमिंग, अबेकस, स्टडी टेक्निक एंड इंग्लिश कोर्स करवा कर आप आने वाले जीवन के लिए तैयार करती हैं।


भावी पीढ़ी को संवारने में चहुंमुखी योगदान

आप अखिल भारत वर्षिय माहेश्वरी महिला संगठन की व्यक्तित्व विकास एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण समिति की राष्ट्रीय प्रभारी हैं। शिक्षा के साथ ही सामाजिक जीवन में भी आप अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं। आप सर्टीफाईड पेरेंटींग कोच हैं। NLP की Techniques से आप सभी की हैल्प करती हैं।

Mind Mapsतकनीक की भी डॉ. बियाणी विशेषज्ञ है, जो कि बच्चों को याद रखने में मदद करती है। ग्लोबल विमेन अचीवमेंट अवार्ड द्वारा बेस्ट इन अबेकस एंड स्किल डेवलपमेंट के साथ ही जर्नी मैगजीन द्वारा टॉप 100 एजुकेटर में उन्हे सम्मिलित किया गया। हाल ही में ग्लोबल एजुकेशन अवॉर्ड्स द्वारा बेस्ट ट्रेनर ऑफ द ईयर 2022 के लिए आपका चयन किया गया है।

परिवार की जिम्मेदारी भी वे बखूबी निभा रही है। आपके 2 पुत्र हैं, आशय बियाणी ने आईआईटी मुम्बई से ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद, आरबीआई की परीक्षा क्लियर की एवं अभी मुंबई में उनका प्लेसमेंट हुआ है। छोटे बेटे आदित्य बियाणी NMIMS से BBA-LLB के फोर्थ ईयर में हैं।


Related Articles

Back to top button