Articles

रिश्तों की मधुरता को बढ़ाते- Feng Shui Tips

वास्तव में देखा जाऐ तो हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी ही दाम्पत्य तथा अन्य रिश्तों में मधुरता बनाये रखना है। कारण यह है कि इसके बिना किसी प्रकार की समृद्धि कोई मायने नहीं रखती। तो आईये जानें फेंग शुई टिप्स (Feng Shui Tips) से की क्या करें क्या न करें?

फेंगशुई में ऐसी मान्यता है कि हमारे आस-पास ऊर्जा का अनंत स्त्रोत है। यह ऊर्जा सकारात्मक (पॉजीटिव) और नकारात्मक (नेगेटिव) दोनों प्रकार की होती है। इस ऊर्जा से जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है। आपसी रिश्तों और दाम्पत्य जीवन पर भी इस ऊर्जा का असर पड़ता है। फेंगशुई नकारात्मक ऊर्जा को निष्क्रिय करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे, वह बहुत फलदायी साबित होगा।


  • अपना बिस्तर खिड़की से सटाकर कभी भी न लगाएँ। इससे रिश्तों में तनाव उत्पन्न होता है। अगर ऐसा संभव न हो तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें।
  • ऐसी चीज का प्रयोग करने से बचें जो अलगाव दर्शाती हो। छत पर बीम का होना या दो अलग मैट्रेस का प्रयोग भी अलगाव दर्शाता है।
  • नवदंपतियों के लिए बिस्तर (गद्दा, चादर वगैरह) भी नया होना चाहिए। अगर ऐसा संभव न हो सके तो कोशिश करें कि ऐसी चादर बिलकुल भी प्रयोग में न लाएँ जिसमें छेद हों। जिस पलंग पर दंपत्ति सोते हों उस पर किसी और को न सोने दें।
  • कोशिश करें कि आपके पलंग के नीचे कुछ भी सामान न रखा हो। जगह को खाली रहने दें। इससे आपके बेड के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा बिना किसी बाधा के प्रवाहित हो सकेगी।
  • प्रवेश द्वार वाली दीवार के साथ अगर आपने अपना बेड लगा रखा है तो इससे बचें। इससे रिश्तों में कटुता आती है।
  • उस दीवार से सटाकर अपना बेड न लगाएँ जिसकी दूसरी ओर बाथरूम या टॉयलेट हो और न ही ऐसी जगह, जहाँ से बाथरूम या टॉयलेट का दरवाजा ठीक सामने दिखता हो। यदि ऐसा हो तो इसका दरवाजा हमेशा बंद करके ही रखना चाहिए।
  • बेड के सामने या कहीं भी ऐसी जगह शीशा नहीं लगाना चाहिए, इससे संबंधों में दरार आती है। यदि इसे टाला न जा सके तो आप शीशे पर एक पर्दा डालकर रखें।
  • बेडरूम में कोई भी यंत्र टीवी, प्रिâज या कम्प्यूटर आदि नहीं रखना चाहिए इनसे निकलने वाली तरंगे शरीर पर दुष्प्रभाव डालती हैं। यदि टीवी रखना ही पड़े तो उसे कैबिनेट के अंदर या ढँककर रखें।
  • रंगों का भी रिश्तों पर खासा असर होता है। घर की दीवारों के लिए हल्का गुलाबी, हल्का नीला, ब्राउनिश ग्रे या ग्रेइश येलो रंग का ही प्रयोग करें। ये रंग शांत और प्यार को प्रेरित करने वाले माने जाते हैं।
  • याद रखें कि दक्षिण-पश्चिम खंड में हमेशा पृथ्वी या अग्नि से जुड़े रंगों का ही प्रयोग करें। पर्दे, कुशन, खिड़कियों आदि में इनका उपयोग ठीक रहता है। लाल रंग रोमांस को दर्शाता है। अगर इसका प्रयोग ज्यादा गहरा लगे तो गुलाबी रंग करवा लें।
  • दाम्पत्य रिश्तों की अधिक प्रगाढ़ता के लिए अपने पलंग के नीचे जिस तरफ आप अपने पैर रखते हैं, उसके नीचे पवित्र क्रिस्टल बॉल या तराशा हुआ क्रिस्टल रखें।
  • प्यार बढ़ाने के लिए सिरामिक की बनी विंड चाइम्स का प्रयोग करें।
  • बेडरूम सजाकर रखें, यहाँ कबाड़ न जमा होने दें। ध्यान रखें कि यहाँ साइड टेबल पर कोई भी वस्तु धूल भरी, बेतरतीब और बिखरी हुई न हो।
  • लवबर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें।
  • पति-पत्नी के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें।
  • बेडरूम में पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग न लगाएँ। इसके स्थान पर रोमांटिक कलाकृति, युगल पक्षी की तस्वीर लगाएँ। यदि आपको लगे कि आपका प्यार छिन रहा है तो आप अपने कमरे में शंख या सीपी रखना न भूलें।
  • यदि दाम्पत्य जीवन पर इसलिए खतरा मंडरा रहा है कि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो सुंदर से एक बाउल में पवित्र क्रिस्टल को चावल के दानों के साथ मिला कर रखें।

Related Articles

Back to top button