News

कमजोर परिवारों की करेंगे मदद

भीलवाड़ा। अशोक बाहेती, जिलाध्यक्ष माहेश्वरी समाज, (भीलवाड़ा) ने बताया कि माहेश्वरी समाज ने अपने कमजोर तबके के परिवारों को आगे बढ़ाने को विभिन्न योजना शुरू की। चिकित्सा हो या शिक्षा, हर संभव मदद करता है। बद्रीलाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र व भगवती देवी बल्दवा ट्रस्ट सहयोग करता है।

समाज के हॉस्टल कई शहरों में है। एडमिशन का कार्य भी भीलवाड़ा माहेश्वरी जिला सभा करती है। समाज प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली में हॉस्टल बनवा रहा है ताकि समाज के बच्चों का चयन कर वहां भेजा जाएगा। विधवा पेंशन तीन स्थानों से मिल रही है, राजस्थान महेश सेवा निधि, कृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट दम्मानी डी मार्ट ग्रुप इसमें शामिल है। सामाजिक कुरीतियां दूर करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

शादी समारोह में दिखावा अधिक होने लगा है। इसके कारण मध्यम परिवारों पर ज्यादा दबाव है। वे दिखावे के चलते कर्जदार हो जाते है। दिखावे को बंद करने के लिए शादी में खाने के आइटम की अधिकतम संख्या सीमित करने का प्रयास किया जाएगा। प्री वेडिंग बंद किया जाएगा। जनवरी 2024 में सामूहिक सम्मेलन होगा।

समाज का परिचय सम्मेलन 22 व 23 दिसम्बर को भीलवाड़ा में होगा। समाज की बिजनेस डायरेक्टरी बनाएंगे। समाज में तलाक चिंता का विषय है। वैवाहिक रिश्तों में कठिनाइयाँ दूर करने को पारिवारिक समन्वय प्रकोष्ठ बनाएंगे। रोजगार प्रकोष्ठ में युवा बेरोजगारों को समाजजनों के संचालित उद्योगों व व्यापार में रोजगार दिलाएंगे। कोई कम्प्यूटर के क्षेत्र में काम करना चाहता है तो टेली व अन्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Related Articles

Back to top button