News

जयपुर माहेश्वरी समाज में सेवा के लिये चुनावी “समर”

देशभर में अपनी उत्कृष्टता से विशिष्ट स्थान रखने वाली विभिन्न शिक्षण संस्था ही नहीं अपितु ‘‘उत्सव’’ एवं ‘‘अभिनन्दन’’ माहेश्वरी भवन से अपनी अलग व विशेष पहचान रखने वाला माहेश्वरी समाज जयपुर अपने वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति के साथ चुनाव के मुहाने पर खड़ा है। चुनावी समर का बिगुल बज चुका है और न सिर्फ माहेश्वरी समाज जयपुर अपितु महिला व नवयुवक संगठन के लिये भी धुरंधर ‘‘सेवा योद्धा’’ चुनावी समर” में उतर चुके हैं। अब अंतिम फैसला आगामी 31 जुलाई को होने वाले मतदान में मतदाता करेंगे।

अपने आपमें अत्यधिक वृहद व गतिशील होने से सम्पूर्ण देश की नजर जयपुर समाज पर टिकी रहती है। वर्तमान में जयपुर समाज कई समाजसेवा संगठनों, दस स्कूल, महाविद्यालय व उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाओं तथा वृद्धाश्रम आदि का संचालन कर रहा है।

जयपुर की शान ‘‘उत्सव’’ व ‘‘अभिनन्दन’’ भवनों का संचालन सहित समाज सामूहिक प्रयत्नों से अर्जित कई सम्पत्तियों का रखरखाव भी कर रहा है। इस लिहाज से देखा जाऐ तो जयपुर समाज के पदाधिकारियों के सुपुर्द समाज की कई बड़ी जिम्मेदारियाँ होती हैं।

इसके साथ ही इस बार श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल तथा श्री माहेश्वरी महिला परिषद के चुनाव भी होंगे। इस चुनाव की त्रिवेणी द्वारा जयपुर समाज की तीनों शक्तियाँ एकजुट हो समाज सेवा के लिए तैयार होंगी।


कुल 21 हजार से अधिक मतदाता

समाज ने मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल राठी को नियुक्त किया है। इस चुनाव में कुल 21693 मतदाता मतदान करेंगे। संगठनात्मक व्यवस्था के अंतर्गत सम्पूर्ण शहर को 6 जोन तथा 14 चौक़िड़यों में विभाजित किया गया है। इस चुनाव के अंतर्गत श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अंतर्गत एक अध्यक्ष तथा 90 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होगा। महिला परिषद अंतर्गत 01 अध्यक्ष व 60 कार्यकारिणी सदस्यों तथा नवयुवक मंडल अंतर्गत 01 अध्यक्ष तथा 50 कार्यकारी मंडल सदस्यों का निर्वाचन होगा। इस बार समाज का समय तथा धन बचाने के लिए समाज की इन तीनों इकाईयों के चुनाव एक साथ करवाने की पहल की जा रही है। अभी तक इनके चुनाव अलग-अलग हो रहे थे।


‘‘सेवा’’ की बिसात पर ‘‘सेवा’’ ही शक्ति

पूर्णत: समाजसेवा की भावना से होने वाले इन तीनों चुनावों में गत चुनावों की तरह ही कांटे की टक्कर है। इसमें प्रत्याशियों का लक्ष्य भी सेवा है, माध्यम भी सेवा व शक्ति भी सेवा। समाज अध्यक्ष पद के लिये उमेश सोनी तथा केदारमल भाला, नवयुवक अध्यक्ष मंडल के लिये अमित मालपानी व अभिषेक मांधना तथा माहेश्वरी महिला परिषद अध्यक्ष पद हेतु स्नेहलता साबू व ज्योति तोतला के बीच चुनावी जंग होने वाली है। इसके लिये आगामी 31 जुलाई को मतदान होगा, जिसके पश्चात् होने वाली मतगणना द्वारा तय होगा कि मतदाताओं ने समाज के विकास की बागडोर किन-किन के हाथों में सौंपी है।


उमेश सोनीकेदारमल भाला
अध्यक्ष पद के लिये चुनावी समर में उतरे उमेश सोनी समर्पित युंंवा समाजसेवी के साथ ही ख्यात रत्न व्यवसायी हैं, जो कीमती व अर्धकीमती रत्नों का आयात-निर्यात अपने प्रतिष्ठान ‘‘सोनीज हाऊस ऑफ कलरजेम्स स्टोन्स व नेहल एक्सपोर्ट्स’’ के माध्यम से कर रहे हैं। नेहल डेवलपर्स व पार्थ इम्पेक्स द्वारा बिल्डर तथा रियल एस्टेट डेवलपर व्यवसाय का भी संचालन कर रहे हैं।



मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि

ग्राम बडोरा, जिला-बारां (राज.) में 6 सितम्बर 1969 को स्व. श्री गोरधनलाल-कमलादेवी सोनी के यहाँ 5 भाई व 2 बहनों के भरेपूरे परिवार में जन्में श्री सोनी ने बी.एससी. तक शिक्षा ग्रहण कर स्व-व्यवसाय की ओर अग्रसर हो गये। इसमें उनका मूलमंत्र विनम्रता, अथक प्रयास, ईमानदारी जैसे आदर्श रहे, जिन्होंने इन्हें व्यवसाय में शिखर की ऊँचाई छुने में सहयोग प्रदान किया। आपके अधिकांश भाई राजस्थान सरकार में उच्चतम पदों पर आसीन रहे या फिर सफल व्यवसायी हैं। बहनों का विवाह भी समाज के प्रतिष्ठित परिवारों में हुआ है। यह स्थिति श्री सोनी की विश्वसनीयता को बढ़ाने में सहयोगी सिद्ध होगी।




समाज की सेवा में सदा समर्पित

युवा, सत्यनिष्ठ, कर्त्तव्यनिष्ठ व प्रगतिशील विचारों के उमेश सोनी अचानक इस पद के लिए खड़े नहीं हुए हैं। वे गत 25 वर्षों से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं। समाज में विभिन्न पदों पर रहकर वे जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया। उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि निर्माण नगर स्थित डायलिसिस, डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के निर्माण व शुरुआत की रही। श्री सोनी इस भवन निर्माण समिति के चेयरमैन थे। उन्होंने बहुत ही कम समय में आधुनिक टेक्नोलाजी से युक्त इस सेंटर का निर्माण करवाकर सबको चमत्कृत कर दिया। वे 2012-15 में एम.एच.एस. के भवन मंत्री और एमपीएस प्रताप नगर की भवन समिति के सदस्य रहे। श्री सोनी वर्ष 1997 से 2007 तक वे श्री माहेश्वरी नव-युवक मण्डल कार्यकारिणी सदस्य रहे तथा सत्र 2002-03 और 2004-07 में लगातार उपाध्यक्ष रहे। इन सभी में उन्होंने अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा दिखलाई।
श्री सोनी के सामने चुनावी जंग में श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष पद हेतु उतरे केदारमल भाला समाज के वरिष्ठ समाजसेवी हैं। बी.कॉम. तक शिक्षित श्री भाला विगत कई वर्षों से विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से सम्बद्ध रहते हुए अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके साथ ही आजीविका के तौर पर आपकी पहचान एक व्यवसायी के रूप में हैं।

समाजसेवा में योगदान

श्री भाला 1987 से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देते हुए श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य, महेश मैरिज ब्यूरो प्रथम संयोजक, संयुक्त शिक्षा सचिव (एमबीवी चौड़ा रास्ता), अतिरिक्त शिक्षा सचिव (एमपीएस जवाहरनगर), कोषाध्यक्ष ईसीएमए रहे हैं। सचिव व अर्थसमन्वयक श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘उत्सव’ वित्त समिति, श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के कार्यकारिणी सदस्य, कोषाध्यक्ष अभिनन्दन (जे.डी.ए. सामुदायिक केंद्र) समन्वयक-भवन निर्माण समिति (एमपीएस बगरू) रहे हैं।

सेवा गतिविधियों में सदैव सक्रिय

इसके साथ ही श्री माहेश्वरी समाज को गोठ, परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह इत्यादि में सक्रिय भूमिका निभाई। माहेश्वरी सेवा सदन चांदपोल बाजार में 5 वर्ष तक कार्यकारिणी सदस्य तथा अर्थमंत्री-कृष्ण गोपाल गौशाला (मोहनपुरा वाटिका) एवं कार्यकारी मण्डल सदस्य- अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा रहे हैं। वर्तमान में संचालन समिति सदस्य, श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘उत्सव’ तथा आजीवन दानदाता एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री माहेश्वरी समाज, जनोपयोगी अभिनंदन के रूप में भी सेवा दे रहे हैं। अब सेवा का फैसला मतदाताओं के हाथों में है।

Related Articles

Back to top button