Articles

मसाले में ये कैसी-कैसी मिलावट

खाद्य पदार्थों में मिलावट की खबरें अक्सर पढ़ते हैं और चिंतित भी होते हैं। लेकिन समस्या होती है, तो यह कि अपने स्तर पर मिलावट को पहचानें तो कैसे? आइये जानें मसाले में मिलावट को कैसे पहचानें?

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हर घर की रसोई में मसालों का इस्तेमाल होता है। पहले के समय में महिलाएं सभी मसाले खुद घर में पीस कर तैयार किया करती थीं। लेकिन आज के व्यस्त जीवन में बहुत कम लोग घर में ही मसाले बना पाते हैं।

कैलाश चंद्र लढा, जोधपुर

आजकल बहुत आसानी से सभी मसाले बाजार में तैयार उपलब्ध भी हैं। बाजार में बिकने वाले ये मसाले कितने शुद्ध हैं और कितने मिलावटी इसका तो अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते।

सूत्रों के अनुसार यूपी के हाथरस में पुलिस ने गधे की लीद से मसाले बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़ किया था। हाथरस में स्थानीय ब्रांड के मसाले बनाने वाली एक फैक्ट्री में गधे की लीद, भूसा और एसिड का इस्तेमाल कर मसाले तैयार किए जाते थे। इस फैक्ट्री में गधे की लीद और एसिड से धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला आदि मसाले बनते थे।


ऐसे करें मसाले में मिलावट की पहचान

केसर

केसर काफी महंगी आती है और इसमें मिलावट भी बहुत ज्यादा होती है। इसे पहचानने के लिए केसर के एक बाल को हाथ में लें और तोड़ने की कोशिश करें। अगर यह असली होगा, तो आसानी से नहीं टूटेगा। इसमें मिलावट के लिए भुट्टे के बाल रंग करके मिलाए जाते है, नकली बाल जल्दी टूट जाता है।

धनिया

धनिया में मिलावट करने के लिए सबसे ज्यादा जंगली घास पीस कर मिलाई जाती है। सूखने के बाद इस घास का रंग भी धानिए जैसा हो जाता है। असली धनिए की खुशबू बहुत तेज होती है। अगर पीसे हुए धनिए से खुशबू कम या न के बराबर आ रही है तो समझ जाए कि वह नकली है।

हल्दी पाउडर

हल्दी की पहचान करने के लिए इसे पानी में डालिए। अगर पानी में डालते ही हल्दी का रंग जल्दी गायब हो जाए तो वो नकली है। वहीं असली हल्दी हल्के पीले रंग की होती है। बाजारो में खउली हल्दी गहरे पीले रंग की मिलती है। यही असली हल्दी की पहचान है।

नमक

नमक में भी बहुत मिलावट की जाती है। खाना कैसा भी हो शाकाहारी या मांसाहारी सभी में नमक इस्तेमाल होता है। इसे चेक करने का तरीका यह है कि एक आलू को दो हिस्सों में काटकर उस पर नमक लगा दें। उस पर नींबू के रस की कुछ बूंदें डाल दें। १० मिनट बाद चेक करें कि अगर उसका रंग नीला हो जाए तो वो आयोडाइज है, अगर नहीं होता है तो वो नकली नमक है।

लाल मिर्च पावडर

ज्यादातर लाल मिर्च पाउडर में मिलावट के लिए ईंट पाउडर, नमक पाउडर या तालक पाउडर का यूज किया जाता है। इस तरह की मिलावट का पता लगाने के लिए आप एक कांच के गिलास में सादा पानी लें। अब इसमें एक चम्मच मिर्च पाउडर मिलाएं और ५ मिनट के लिए छोड़ दें। अगर मिर्च पाउडर में मिलावट है तो यह अपना रंग बदल देगा।

काली मिर्च

काली मिर्च में मिलावट जांचने के लिए पांच ग्राम काली मिर्च एक ग्लास अल्कोहल में डालें। यदि पांच मिनट बाद भी कुछ बीज तैरते रहें तो उसमें पपीते के बीज या काली मिर्च के खोखले मिर्च की मिलावट की गई है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button