श्री माहेश्वरी टाइम्स के महेश नवमी विशेषांक का विमोचन
- महेश नवमी विशेषांक
- श्री माहेश्वरी टाइम्स
आज़ाद नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में श्री माहेश्वरी टाइम्स के महेश नवमी विशेषांक का विमोचन किया गया। हरियाली का सन्देश देते हुए स्कूल परिसर में अशोक के पौधे भी अतिथियों द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महासभा के उपसभापति देवकरण गग्गर, उद्योगपति आर एल नौलखा, महेश सेवा समिति अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष दीनदयाल मारु, नगर सभा अध्यक्ष केदारमल जागोटिया, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष ममता मोदानी, महिला जिलाध्यक्ष अनिला अजमेरा मंचासीन थे। श्री गग्गर ने कहा की श्री माहेश्वरी टाइम्स पत्रिका समाज की उच्च स्तरीय पत्रिका है।
इससे समाज को सीख लेनी चाहिए, जिसने समाज के श्रेष्ठ मेधावियों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया है व देशभर के 400 से ज़्यादा मेधावियों को आगे लाने का प्रयास किया गया है। इस पत्रिका की वजह से अन्य पत्रिकाओं ने अपनी क्वालिटी व पठनीय सामग्री में सुधार किया है।
प्रमुख उद्योगपति आरएल नौलखा ने कहा की समाज के युवा सभी क्षेत्र में पहचान बनाने के बाद प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में भी ज़्यादा से ज़्यादा भाग लें।
सभी मेधावियों का किया सम्मान:
श्री माहेश्वरी टाइम्स के भीलवाड़ा प्रतिनिधि शंकर सोनी ने बताया की मेधावियों पीएचडी, आईआईटी, सेकेंडरी व सीनियर सेकंडरी में श्रेष्ठा परिणामो वालो को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रतिभाओं में उच्च शिक्षा हेतु पूनम माहेश्वरी, श्रुति मोदी, प्रतीक सोमानी, अक्षिता माहेश्वरी, अनिशा झंवर, शिवम् समदानी, दिशांत माहेश्वरी, पल्लवी कचोलिया, तन्मय जगोटिया, ट्विंकल समदानी, काजोल तोतला, रूपम माहेश्वरी, शुभम माहेश्वरी, प्रशांत जगोटिया, राघव कोगटा, सत्यम मुछाल, जतिन पोरवाल आदि
सीनियर सेकेंडरी की प्रतिभाओ में आदित्य माहेश्वरी, श्रुति गग्गर, विभु आगीवाल, मानवी गंगोडिया, निम्मित पोरवाल, आयुष गट्टानी, मानसी माहेश्वरी, रियांशी माहेशवरी, प्रियल अजमेरा, सक्षम सोनी, मिहिका हेड़ा आदि को व सेकेंडरी बोर्ड की प्रतिभाओं में नंदिनी समदानी, अदिति लड्ढा, संजीव माहेश्वरी, अथर्व काष्ठ, तनुश्री लड्ढा, मानस माहेश्वरी, श्रुति मंडोवरा, केशव समदानी, पालक पोरवाल, जानवी डाड, राधिका दरगड़, सावन कालिया, शुभी जगोटिया, अस्तित्व अजमेरा, मंथन काबरा, सुजल माहेश्वरी, यश अजमेरा, आँचल तोषनीवाल, ऋषि इनाणी, इधिका जागोटिया को अतिथियों ने सम्मानित किया।
ये थे कार्यक्रम में उपस्थित:
महेश नवमी विशेषांक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। भीलवाड़ा के 18 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव कार्यक्रमों का इसमें विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन जगदीशप्रसाद कोगटा ने किया।
देवेंद्र सोमानी, सुरेश कचोलिया, रमेश राठी, राजेंद्र कचोलिया, कैलाशचंद्र मूंदड़ा, सीमा कोगटा, ललिता राठी, संध्या आगीवाल, सुशिल मारोठिया, महावीर समदानी, सत्यनारायण मूंदड़ा, फतेहलाल जैथलिया, शंभुप्रसाद काबरा, रामगोपाल राठी, संजय जागोटिया, प्रहलादराय लड्ढा, कैलाश दरगड़, रूपलाल लाहोटी, प्रमोद डाड, शिव मूंदड़ा, संजय गग्गर, शिवप्रसाद काबरा, सत्यनारायण काबरा, रामकिशन सोनी, सत्यनारायण सोमानी, महेश राठी, राजेंद्र पोरवाल, प्रह्लाद नुवाल, रामनारायण बिड़ला, रवि बाहेती सहित अनेक समाज जन मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन पर श्री सोनी द्वारा अतिथियों का, महेश सेवा समिति का, सहयोगकर्ताओं, प्रतिभाओं व विज्ञापनदाताओं का आभार प्रकट किया गया।
Subscribe us on YouTube