News

संगम उद्योग समूह द्वारा 1 लाख पौधों व 5 लाख ट्री गार्ड का वितरण

Story Highlights
  • पौधा वितरण
  • पर्यावरण बचाओ

पर्यावरण सुधार व शहर को हरा-भरा बनाने के लिए संगम उद्योग समूह की ओर से एक लाख पौधे व 5 हज़ार ट्री गार्ड के निः शुल्क वितरण का शुभारम्भ समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने डॉ. चेतना कुमावत सहित अन्य अनेक लोगों को ट्री गार्ड व पौधे देकर किया।

श्री सोनी ने आवाह्न किया की पर्यावरण संरक्षण के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आमजन शहर को हरा-भरा बनाने में योगदान दे। उन्होंने बताया की 352 लोगों व विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों के लिए 3450 पौधों का वितरण हुआ। नितिन स्पिनर्स के चेयरमैन आर एल नौलखा ने कहा की भीलवाड़ा जिले को हरा-भरा बनाने के लिए सभी उद्योगपति मिलकर प्रयास करें तो पर्यावरण की रक्षा व प्रदुषण को कम किया जा सकता है।

प्रबंध निदेशक एस एन मोदानी व वीके सोडानी ने बताया की सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ट्री गार्ड के लिए शास्त्रीनगर स्थित सोनी हाउस से आवेदन पत्र लिया जा सकता है तथा आवेदन पत्र को भरकर साथ बिजली अथवा पानी का बिल लगा कर दिया जाने पर आवेदककर्ता को दूरभाष पर सूचित कर ट्री गार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।

कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया की 24 जुलाई तक प्रातः 8 से 10 बजे तक गुमानसिंह पीपाडा, विद्यासागर सुराणा, मुकेश अजमेरा, जमनालाल जोशी, सुरेश सुराणा से नीम, करंज, शीशम, अमलतास, अशोक, अर्जुन, बरगद, तुलसी, मीठानीम, कनेर, चांदनी, गुलाब, मोगरा, टीकोमा, अमरुद, निम्बू, अनार व अनेक प्रजातियों के पौधे कपडे का थैला साथ लाने वाले को मिल सकेंगे।

पौध वितरण कार्यक्रम में उपवन संरक्षक ज्ञानचंद, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, उद्योगपति पीएम बेसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, पूर्व न्यास अध्यक्ष कैलाश व्यास, महेंद्र ओस्तवाल, डीपी मंगल, श्यामसुंदर मुखीजा, पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़, सभापति ललिता समदानी, ममता मोदानी, देवकरण गग्गड़, दीनदयाल मारु, राधेश्याम चेचाणी सहित अनेक समाज सेवी व उद्योगपति मौजूद थे।

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने भी संगम ग्रुप के इस प्रयास की प्रशंसा की।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button