News
समाज ने मनाया स्थापना दिवस
जयपुर। माहेश्वरी समाज ने सूर्य सप्तमी को अपना 96वां स्थापना दिवस विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में मनाया। मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति राधेश्याम साबू थे। विशिष्ठ अतिथि जेके लॉन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक गुप्ता रहे।
समारोह में समाज के प्रतिभावान महिला-पुरुष एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया गया। समाज अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने समाज की स्थापना से जुड़ी जानकारी दी। महामंत्री गोपाल लाल मालपानी और महासचिव शिक्षा नटवर लाल अजमेरा ने समाज व शिक्षा कमेटी की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।