सुमीत को मिला “बिजनेस लीडर्स चैंपियन सम्मान”
मुंबई। द इकनोमिक टाइम्स एंड टाईम्स इंटरेक्शन ने ‘बिजनेस लीडर्स 2020-21’ के इवेंट में इस वर्ष के युवा उद्यमी सुमीत काबरा (डायरेक्टर आर.आर. ग्लोबल) को चैंपियन सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उद्योग-व्यवसाय जगत के विभिन्न क्षेत्रों में कठिन राह पर चलकर उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाता है। श्री काबरा को यह सम्मान ‘इंटरनेट’ का पर्याय ‘वायरलेस लाईफाई’ ग्रीन टेक्नोलॉजी के इनोवेशन में सहभागिता के लिए प्रदान किया गया।
युवा उद्यमी सुमीत काबरा आर ग्लोबल के डायरेक्टर, नव वायरलेस टेक्नोलॉजीज प्रा लि के डायरेक्टर, एम.एस.एच. वेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर, बिगाउस इ-व्हीकल कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तथा सरक्यूब्स मैनेजमेंट कंसल्टिंग के सह-संस्थापक हैं।
इसके साथ ही स्टार्टअप बिजनेस के तहत टेक्सटाइल्स टेक-फण्ड, इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग आदि व्यवसायों में भी निवेश बढ़ा रहे हैं। उद्योग-व्यवसाय के साथ साथ समाज सेवा की प्रेरणा अपने दादा रामेश्वरलाल काबरा से विरासत में मिली है जिसे दक्षतापूर्वक कर रहे हैं।
आरआर ग्लोबल की सामाजिक गतिविधियों की परोपकारी इकाई “हेमा फाउंडेशन” जो संस्कार शिक्षा एवं मानवीय जीवन मूल्यों के क्षेत्र में कार्यरत हैं इस संस्था के श्री काबरा प्रमोटर हैं। इसके अतिरिक्त एकल युवा, माहेश्वरी प्रगति मंडल, लायंस क्लब, राउंड टेबल इंडिया जैसी सामाजिक संस्थाओं में सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं।
समाजसेवा में विशिष्ट योगदान
एकल युवा में ग्रामीण एवं शहरी युवा को जोड़ने के लिए “कृष्ण-सुदामा” कल्चरल एक्सचेंज अभियान का शुभारम्भ किया, जो अत्यंत सफल रहा। लायंस क्लब ऑफ़ मिलेनियम में करबद्ध प्रार्थना कर वंचित गरीब के लिए ‘एक रोटी स्वाभिमान की’ अभियान की भी शुरुआत की। श्री काबरा संस्थाओं में नये-नये आयामों को जोड़कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
श्री काबरा गत वर्ष हेमा फाउंडेशन के तत्वाधान में ‘हेम शिखर’ द्वारा आयोजित वेबिनारों के माध्यम से देश के ख्यातिनाम व्यक्तित्व को आमंत्रित कर विभिन्न मुद्दों पर सार्थक परिचर्चा एवं दर्शकों का मार्गदर्शन किया, जिसमे मुख्य रूप से पुदुचेरी की पूर्व उप-राजयपाल तथा भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी, केंद्रीय वस्त्र तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, भारतीय गायिका, गीतकार एवं उद्यमी अनन्या बिड़ला, अभिनेता एवं कोरोना महामारी के दौरान अमूल्य मानवीय सेवा प्रदान करने वाले सोनू सूद सहित विविध क्षेत्रों में महारथ प्राप्त करने वाले दिग्गज शामिल रहे।