News
मोही को साईंस ओलंपियाड में रैंक
इंदौर। समाज की वरिष्ठ मंदाकिनी-स्वर्गीय श्री जगदीशचंद्र माहेश्वरी सनावद की पौत्री तथा पूजा-सीए अभिषेक माहेश्वरी की सुपुत्री एवं सुशीला-कैलाशचंद्र भांगड़िया बेटमा की नातिन मोही माहेश्वरी ने नेशनल साइबर ओलंपियाड में इंटरनेशनल 13 वी रैंक, 9 वीं रीजनल रैंक एवं 3rd जोनल रैंक प्राप्त कर जोनल ब्रॉन्ज मेडल, सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस, मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन एवं 500/– नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
समस्त स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया।