Personality of the month

इंडियन स्टार आइकन अवॉर्ड से सम्मानित प्रेरणा राठी

जोधपुर निवासी प्रेरणा राठी कथक के क्षेत्र में उस श्रेष्ठ मुकाम पर हैं, जिस पर हर कोई गर्व कर सकता है। उनकी पहचान एक ऐसी कोरियोग्राफर के रूप में भी है, जो विभिन्न कार्यक्रमों में नृत्य के प्रदर्शन में चार चांद लगवा देती हैं। प्रेरणा राठी को गत दिनों कला क्षेत्र के प्रतिष्ठिा ‘इंडिया स्टार आइकन अवॉर्ड कथक’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

सूर्य नगरी जोधपुर के सीताराम राठी की सुपुत्री प्रेरणा राठी को इंडिया स्टार आइकन अवार्ड कथक प्रदान किया गया है। कथक के क्षेत्र में यह अवार्ड प्राप्त करने वाली वह प्रथम नृत्यांगना है। बताया जाता है कि जोधपुर शहर की युवा नृत्यांगना कोरियाग्राफर और परफॉर्मर प्रेरणा राठी ने कथक नृत्य में जयपुर घराने से विशारद और अलंकार की डिग्री प्राप्त की है। वे अपने नृत्य की कला से विदेश में भी भारत व राजस्थान का नाम रोशन कर रही है।

बचपन से ही कई हस्तियों के साथ प्रदर्शन:

13 साल की उम्र में ताज हरि महल पर बनी डॉक्युमेंट्री में काम किया। 14 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ व सोनू कक्कड़ के साथ मंच पर प्रस्तुति दी। 15 साल की उम्र में हेमा मालिनी के साथ कथक भरतनाट्यम की जुगलबंदी प्रस्तुत की। अपनी बहन पुनपुन लोहिया के साथ हॉलीवुड मूवी ‘अफगान गोल्ड’ में कथक प्रस्तुत किया। 16 साल की उम्र में 15 अगस्त पर उम्मेद स्टेडियम में राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने प्रस्तुति दी। 3 वर्ष तक बच्च्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया। 5 मई 2016 में जोधपुर शहर में प्रतियोगियों को निखारने का काम शुरू किया। इसके लिए इन्होंने नृत्य प्रशिक्षण केन्द्र खोला और अभी भी अपनी सेवाएं दे रही है 2016 भव्य लाइट साउंड शो महाराणा प्रताप में सूत्रधार का किरदार निभाया।

4 वर्ष की उम्र से कठोर प्रशिक्षण:

इनकी पहली प्रेरणा इनकी बड़ी बहन पुनपुन लोहिया है। प्रेरणा ने 4 साल की उम्र में गुरू स्वर्गीय हरिश पुरी नागा से लगातार 15 वर्ष तक कथक का कठिन प्रशिक्षण लिया और अभ्यास किया। उसके बाद उनकी पुत्री सुश्री रेशमा पुरी से प्रशिक्षण लिया। साथ ही साथ प्रेरणा ने गुरू राजेन्द्र गंगानी से भी बारीकियां सीखी।

प्रारंभ से ही चला सफलता का सफर:

4 वर्ष की आयु में पहली कथक प्रतियोगिता जीत कर अपने करिअर की शुरूआत की। 8 साल की आयु में गुरू राजेन्द्र गंगानी के साथ कोचीन केरल में स्टेज शो किया। 11 वर्ष की उम्र में स्टेट लेवल डांस कॉम्पिटिशन जीता व बेस्ट बॉलीवुड डांसर व बेस्ट वेस्टर्न डांसर ऑफ राजस्थान का खिताब जीता।


Like us on Facebook

Via
श्री माहेश्वरी टाइम्स
Back to top button