Personality of the month

नारी प्रतिभा का लोहा मनवाती- Sanskriti Somani

यदि सही प्रोत्साहन मिले तो माहेश्वरी नारी प्रतिभा आसमान की ऊँचाई छुने में पीछे नहीं रहती है। इसी का उदाहरण हैं, मप्र के धार जिले के कस्बे बदनावर की निवासी संस्कृति सोमानी (Sanskriti Somani)।

मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले धार के एक छोटे से कस्बे बदनावर की रहने वाली संस्कृति ने प्रतिष्ठित आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक की डिग्री हासिल की। यूपीएससी सीएसई 2022 में प्रभावशाली एआईआर 49, कक्षा 10 में परफेक्ट 10 सीजीपीए और कक्षा 12 में सराहनीय 90.08% के साथ उनकी शैक्षणिक यात्रा स्वयं उनकी प्रतिभा की कहानी कहती है।

संस्कृति ने एआईआर 2235 के साथ आईआईटी जेईई में भी अपनी पहचान बनाई। अपनी उपलब्धि में एक पेशेवर पंख जोड़ते हुए, संस्कृति ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए, गोल्डमैन सैच्स में अपने कौशल का योगदान दिया है। शिक्षाविदों और कॉर्पोरेट जगत से परे, संस्कृति एक बहुमुखी व्यक्ति हैं।

उन्होंने न केवल आईआईटी बीएचयू में ‘‘आईआईटी कलर’’ पुरस्कार जीता, बल्कि खेल परिषद के संयुक्त महासचिव का प्रतिष्ठित पद भी संभाला। खेल के प्रति उनका जुनून कितना है, इसका उदाहरण इंटर आईआईटी टूर्नामेंट में उनका वॉलीबॉल रजत पदक प्राप्त करना भी है।


Related Articles

Back to top button