Personality of the month

पैतृक उद्योग को दी शिखर की ऊँचाई- शैलेश राठी

आनन्द (गुजरात) निवासी युवा उद्यमी शैलैष राठी की पहचान उद्योग जगत में ऐसे युवा उद्यमी के रूप में है, जिन्होंने अपने पैतृक व्यवसाय को अपने कुशल प्रबंधन से शिखर तक पहुचाया। अपने पिता श्री श्यामसुन्दर राठी द्वारा स्थापित कम्पनी विद्या वायर्स प्रा.लि. की ख्याति सरहद के पार भी उसी तरह फैल रही है, जैसे देश के अन्दर है।

कोपर वायर्स के विभिन्न उत्पादन में विद्या वायर्स प्रा.लि. की एक विशिष्ट ख्याति है। इसकी शुरुआत अत्यंत लघु स्तर पर वर्ष 1982 में आनन्द निवासी युवा उद्यमी शैलैष राठी के पिता ख्याती प्राप्त उद्यमी व समाजसेवी श्री श्यामसुन्दर राठी ने की थी। इसमें एनामल्ड कॉपर वायर व स्ट्रीप्स तथा पेपर कवर्ड कॉपर वायर व स्ट्रीप्स का निर्माण होता है।

वर्तमान में यह उद्योग कई और भी प्रोडक्ट का उत्पादन करता है। अब यह शैलैष राठी के कुशल प्रबंधन का नतीजा भी माना जा सकता है कि उनके नेतृत्व व पिता के मार्गदर्शन में यह उद्योग एक लघु स्वरूप से विशाल वटवृक्ष का सा रूप ले चुका है। देश के लगभग अधिकांश प्रतिष्ठित विद्युत मोटर, ट्रांसफार्मर तथा ऑटो मोबाइल्स के निर्माता विद्या वायर्स द्वारा बने उत्पादों का ही उपयोग करते हैं।


श्री राठी का जन्म 24 नवम्बर 1973 को नागौर (राजस्थान) में श्री श्यामसुन्दर व बृजलता राठी के यहाँ हुआ। अपनी कर्मभूमि आनन्द (गुजरात) से श्री राठी ने वर्ष 1995 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग BE Electrical की उपाधि प्राप्त की। आमतौर पर युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छे वेतन वाली नौकरियों की ओर कदम बढ़ा लेते हैं लेकिन श्री राठी अपने पैतृक व्यवसाय को ही शिखर की ऊँचाई देने का संकल्प लेकर अपने पारिवारिक उद्योग से ही सम्बद्ध हो गये।

कुछ ही वर्षों में पिता श्री श्यामसुन्दर राठी के साथ मिलकर अपने पारिवारिक उद्यम ‘‘विद्या वायर्स प्रा.लि.’’ को काफी ऊँचे स्तर पर ले आये। उनके कुशल प्रबंधन, क्वालिटी मेनेजमेंट व कठिन परिश्रम के फलस्वरूप ‘‘विद्या वायर्स’’ ने एक विशिष्ट पहचान बना ली है। इलेक्ट्रिक वायर्स के क्षेत्र में विद्या वायर्स का नाम एक ब्रांड इमेज के साथ लिया जाता है। विदेशों में भी उनके उत्पादों की विशिष्ट प्रतिष्ठा है।


उद्योग क्षेत्र में एक्सपोर्ट को लेकर उन्हें कई बार सम्मानित किया गया। वर्ष 2011-12 से 2017-18 तक सतत रूप से इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष ‘‘नेशनल अवार्ड फॉर एक्सपोर्ट एक्सीलेंस’’ प्रदान किये गये। वर्ष 2018-19 में इसी संस्थान के वेस्ट रीजन द्वारा ‘‘गोल्ड मेडल अवार्ड फॉर एक्सपोर्ट’’ से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2013 में आयोजित कार्यक्रम ‘‘वाइब्रेंट गुजरात’’ में श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों ‘‘ग्लोबल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। 08 अक्टूबर 2013 को टीवी चेनल ‘‘ET Now’’ द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में श्री राठी को ‘‘लीडर्स ऑफ टूमारो अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। श्री राठी कई उद्योग संगठनों से सम्बद्ध होकर भी अपनी सेवा दे रहे हैं।

इसके अंतर्गत ‘‘विठ्ठल उद्योग नगर इण्डस्ट्रीज ऐसोसिएशन आनन्द को मानद सचिव, बॉम्बे मेटल एक्सचेंज (गुजरात रीजन) को वाईस प्रेसीडेंट तथा वल्लभ विद्यानगर टाऊन क्लब को वाईस प्रेसीडेंट के रूप में सेवा दे रहे हैं। इनके साथ ही श्री राठी इंडियन इलेक्ट्रिकल एण्ड इंजीनियरिंग मेन्युफेक्चरिंग ऐसासिएशन (IEEMA) (वाईडिंग वायर्स डिविजन) के वाईस प्रेसिडेंट के रूप में भी सेवा दे रहे हैं।


श्री राठी का पूरा परिवार ही समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। पिता श्री श्यामसुन्दर राठी पिछले 15 सालों से अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मंडल के सदस्य हैं तथा वर्ष 2016 से 2022 तक महासभा के कार्य समिति सदस्य रह चुके हैं।

शैलैष राठी का विवाह शिल्पा, सुपुत्री श्री निवास सोमानी, वैजापुर (महाराष्ट्र) से हुआ है। इनके परिवार में पुत्र माधव राठी हैं। इनकी माता श्रीमती बृजलता राठी भी आनन्द जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुकी हैं।


Related Articles

Back to top button