Personality of the month

Kanchan Jajoo- Wedding Planner & Educator

प्रबंधन की क्षमता नारी को प्रकृति प्रदत्त रूप से प्राप्त है। बस इसे पहचानकर यदि वह इसमें अपनी प्रतिभा के पंख लगा दे तो ऊँची उड़ान उड़ने से उसे कोई रोक नहीं सकता। इन्हीं शब्दों को साकार कर रही हैं, जोधपुर निवासी कंचन जाजू (Kanchan Jajoo) जो पुरुष प्रधान वेडिंग प्लानर जैसे क्षेत्र में भी अपना परचम फहरा रही हैं, साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भरता के गुर भी सिखा रही हैं।

जब भी किसी उत्कृष्ट विवाह समारोह का आयोजन हो तो जोधपुर क्षेत्र में सबसे पहले कंचन जाजू का ही नाम लिया जाता है। कारण है उनका कुशल प्रबंधन जिसके बलबुते पर अभी तक वे 5 हजार से अधिक शादियों का सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुकी हैं। उनकी कंपनी ‘‘बास्क इंटरटेंमेंट प्रा.लि.’’ गत 20 वर्षों से श्रीमती जाजू के नेतृत्व में कार्य कर रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा स्थापित ‘‘रिजेंट इंस्टिट्यूट ऑफ कॅरियर मैनेजमेंट’’ महिलाओं की प्रतिभाओं का विकास कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे रहा है। श्रीमती जाजू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा पति श्री सुरेश जाजू को देती है।


बचपन से ही चहूँमुखी प्रतिभा की धनी रही कंचन जाजू ने नृत्य, गायन, वादन तथा वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं में भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते। शादी के बाद कुछ नया करने का जुनून मन में था। ऐसे में सामाजिक स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला और समाज में होने वाले सभी धार्मिक, सांस्कृतिक आदि इन सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपनी सेवा देना आरंभ किया।

Smt. Kanchan Jajoo

वे शादी से पहले ही ऑल इंडिया रेडियो में कैजुअल कंपेयर के रूप में कार्य कर रही थी, तो निर्भय होकर बोलने की प्रतिभा बचपन से ही अंदर थी। समाज से भी भरपूर सहयोग मिला और धीरे-धीरे विवाह समारोह में छोटे-छोटे जो कार्यक्रम होते थे उनमें अपनी प्रोफेशनल सेवाएं देना शुरू किया। मेहनत से लगाया हुआ पौधा कब वट वृक्ष बन गया पता ही नहीं चला।

आज राजस्थान में कहीं भी रिचुअल मैरिज, थीम बेस मैरिज या कुलीन परिवारों में जब शादी का आयोजन होता है, तो उसकी शानदार व्यवस्था, प्लानिंग और तनाव रहित विवाह आयोजन के लिए किसी एक विश्वसनीय सहयोगी का नाम याद आता है तो उसका नाम होता है- बास्क इन्टररटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड। श्रीमती जाजू इसकी डायरेक्टर हैं। इस उद्योग ने विगत 20 वर्षों से हजारों शादियां अपनी देख-रेख में आयोजित करवाई हैं।


जोधपुर में जब 2019 में ऐतिहासिक अखिल भारतीय माहेश्वरी अधिवेशन हुआ तो उसकी सभी कल्चरल प्रोग्राम की हेड का दायित्व आपको मिला। जितने भी लोगो ने उसमें भाग लिया, वो कल्चरल प्रोग्राम को कभी नही भुला पाये होंगे। आप शुरु से संस्कृति और संगीत से जुड़ी रहीं। आपने म्यूज़िक में एम.ए किया और उसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट थी।

समाज के तमाम कल्चरल और महेश जयंती समारोह के प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति प्रमुख रूप से दर्ज की जाती है। श्रीमती जाजू ने अपने कार्य के दौरान यह महसूस किया कि कोई भी महिला जिसके अंदर कोई भी हुनर हो तो वह अपने जीवन को बहुत ही खूबसूरती से जी सकती है। इसी कड़ी में एवं मैनेजमेंट पर शोध कर उन्होंने एक पुस्तक लिखी जिसका टाइटल है ‘‘रिचुअल्स एंड कल्चर ऑफ़ राजस्थानी एंड पंजाबी वेडिंग्स’’। इसी शोध के तहत कंचन को डॉक्टरेटर की उपाधि से नवाजा गया।

पिछले 2 वर्ष पूर्व ‘‘रिजेंट इंस्टिट्यूट ऑफ कॅरियर मैनेजमेंट’’ की स्थापना की। इस इंस्टिट्यूट में कई तरह के कोर्सेज चलते हैं जिसमें इवेंट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, गायन, वादन, नृत्य आदि शामिल हैं। इन सभी कौशल कोर्सेज को चलाकर महिलाओं को रोजगार तक ले जाने का कार्यक्रम श्रीमती जाजू संचालित करती हैं।

आपकी संस्था में बच्चों को विभिन्न तरह के डिग्री, सर्टिफिकेशन ओर डिप्लोमा कोर्स कराये जाते है। आपकी संस्था से 100 से ज्यादा बच्चे नृत्य और एंकरिंग के माध्यम से कोरियोग्राफर और आर.जे. बनकर स्वावलम्बी हो चुके हैं। आपने बहुत से स्किल्ड बेस्ड कोर्सेस उनके लिए तैयार किये है।


समय-समय पर उन्होंने बहुत से सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी महती भूमिका निभाई है। आपने अभी महिला मंडल के जिला / प्रदेश स्तर के बहुत से दायित्व का निर्वहन किया है। वर्तमान में महिला मंडल जोधपुर को सचिव के रूप में सेवा दे रही हैं। इनका सपना है कि कोरियोग्राफी में महिलाओं की सशक्त भागीदारी हो, वो सीखें ओर हम शादियों में उनके माध्यम से ही अपने महिला संगीत प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करें।

Suresh, Khyati & Kanchan Jajoo

आप अनेको सम्मान से समय-समय पर सम्मानित होती रही हैं। आपके पति श्री सुरेश जाजू एव आप दोनों के संयुक्त प्रयासों से आज आपकी कम्पनी देश में विभिन्न जगहों पर सैकड़ों शादियों के इवेंट सम्पन्न करा चुकी हैं। इनकी पुत्री ख्याति अपने नाम के अनुसार जोधपुर ही नही सम्पूर्ण राजस्थान में कोरियोग्राफी और एंकरिंग का सशक्त हस्ताक्षर हैं। आज बालिकाओं में कत्थक नृत्य को लेकर बहुत क्रेज है, आप इनके ऑनलाइन कोर्सेस के माध्यम से बैचलर और मास्टर दोनों डिग्री ले सकते हैं।

बोर्ड मेंबर ऑफ़ रोटरी क्लब जोधपुर संस्कार के रूप में भी सेवा दे रही हैं। उन्होंने 5000 से भी ज्यादा वेडिंग प्लानिंग के अनुभव के साथ घूमर नृत्य में इंडिया बुक में रिकॉर्ड कोरियोग्राफी करके अपना नाम दर्ज कराया है। अभी तक समय-समय पर कई संगठनों द्वारा नारी सम्मान समारोह में श्रीमती जाजू को कई तरह-तरह के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।


Related Articles

Back to top button