News
पुरुषोत्तमदास मानधणा को सर्वश्रेष्ठ चेयरमैन का सम्मान
बैंकिंग टेक्नोलॉजी एवं बिजनेस विषय पर मुंबई से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित पत्रिका ‘बैंकिंग फ्रंटियर’ द्वारा बड़ी सहकारी बैंकों की श्रेणी में महेश बैंक के चेयरमैन पुरुषोत्तमदास मानधणा को सर्वश्रेष्ठ चेयरमैन से सम्मानित किया गया। गोवा में 11सितंबर को ‘फ़्रंटीयर्स इन को-ऑपरेटिव बैंकिंग अवॉर्ड’ के भव्य समारोह में गोवा के सहकारिता मंत्री गोविंद गौड़, वीएस दास भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ज्योतिंद्र मेहता आदि के करकमलों से श्री मानधणा को सम्मान प्रदान किया गया।
Subscribe us on YouTube