व्यवसायी तन में मानवसेवी मन- रमाकांत बाल्दी
व्यवसायी तन व मानवसेवी मन का संगम माहेश्वरी समाज की विशेषता रही है। इसी का परिणाम विभिन्न सेवा प्रकल्पों के रूप में नजर आता है। इसी विशेषता को अपनी करनी व कथनी से चरितार्थ कर रहे हैं, ख्यात व्यवसायी, उद्यमी व समाजसेवी अजमेर निवासी 67 वर्षीय रमाकांत बाल्दी।
अजमेर (राज.) निवासी रमाकांत बाल्दी की व्यवसाय जगत में पहचान लेडअलोय, लेड ग्रे ऑक्साईड तथा ‘‘एन्वोल्टा’’ब्राँड बैटरी के निर्माता के रूप में है। उद्यम जगत में उनके इन योगदानों की विशिष्ट प्रतिष्ठा है। इन सबमें व्यस्तता के बावजूद श्री बाल्दी समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने में भी पीछे नहीं रहे।
श्री बाल्दी अजमेर माहेश्वरी समाज जिलाध्यक्ष के रूप में सिविल सर्विसेस मार्गदर्शन सेमीनार व टेस्ट परीक्षा के आयोजन पर केंद्रीत हैं। इसके साथ ही कक्षा 10 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के करियर काउंसिग मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन करते हैं। सदभावना यात्रा के रूप में माहेश्वरी दम्पत्तियों को नेपाल, श्रीलंका व सिंगापुर बाली की विदेश यात्रा करवा चुके हैं।
भव्य व गरिमामय प्रतिभा सम्मान व अभिनन्दन समारोह भी आयोजित कर चुके हैं। अ.भा. माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य के रूप में भी सेवा दे रहे हैं।
विरासत में मिली समाजसेवा
श्री बाल्दी का जन्म 4 मार्च 1955 को पीसांगन जिला अजमेर (राज.) में प्रख्यात समाजसेवी स्व. श्री रामजस बाल्दी तथा स्व. श्रीमती सरस्वती देवी बाल्दी के यहाँ हुआ। अत: समाजसेवा विरासत में ही मिली। फिर जब शकुंतला बाल्दी का साथ जीवनसंगिनी के रूप में मिला तो यह सेवायात्रा दौड़ लगाने लग गयी।
श्री बाल्दी के छोटे भाई सेवा निवृत्त आईएएस डॉ. श्रीकांत बाल्दी हिमाचल सरकार के चीफ सेक्रेटरी रहे और वर्तमान में रेरा चेयरमेन के रूप में सेवा दे रहे हैं। डॉ. बाल्दी को आजादी के बाद माहेश्वरी समाज का पहला आईएएस होने का गौरव प्राप्त है।
आपके परिवार में बी.ई. तक शिक्षित पुत्र अभिषेक व बी.ई., एम.बी.ए. तक शिक्षित पुत्र अभिनव एवं विवाहित पुत्री आभा करवा (दिल्ली) शामिल हैं, जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से आपके पदचिन्हों पर ही अग्रसर हैं।
समाजसेवा में चहुंमुखी योगदान
श्री बाल्दी अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद भी समाजसेवा के क्षेत्र में भी सदैव सक्रिय योगदान देते रहे हैं। इसके अंतर्गत अजमेर जिला माहेश्वरी सभा, श्री माहेश्वरी सेवा परिषद-अजमेर व प्रभात क्लब, दौलतबाग (अजमेर) को अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश वैश्य महासम्मेलन-अजमेर जिला को संरक्षक एवं महेश शिक्षण संस्थान (अजमेर), मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय (अजमेर) एवं पुष्कर गौ आदि पशुशाला (अजमेर) को आजीवन सदस्य के रूप में सेवा दे रहे हैं।
श्री आनंद गोपाल गौशाला (अजमेर) को उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन (पुष्कर) को कार्यसमिति सदस्य तथा श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी व आदित्य विक्रम बिड़ला व्यापार सहयोग केंद्र को ट्रस्टी के रूप में सेवा दे रहे हैं।
इसके अतिरिक्त अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सम्भागीय अध्यक्ष व प्रान्तीय केबिनेट सचिव – लायन्स क्लब, इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323 ई2 व वर्तमान 3233 ई2 तथा चैयरमेन लायन्स क्लब, अजमेर चेरिटेबल ट्रस्ट के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।
One Comment