News

रवि मोदानी बने टाई राजस्थान अध्यक्ष

जयपुर। वर्ष 2021 आशाओं से भरा है और इस नए वर्ष में टाई राजस्थान ‘वुड बी’, ‘एस्पायरिंग टू बी’ और ‘एस्टेब्लिशेड’ एंटरप्रेन्योर्स के लिए कई नए कार्यक्रम लेकर आएगा।

सही मायनों में एक एंटरप्रेन्योर वही है जो दूसरों को प्रेरित करे और स्वयं भी हमेशा कुछ नया करने को प्रेरित रहे। डॉ. रवि मोदानी ने टाई राजस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में टाई टाउनहॉल में वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष पद पर स्वीकारते हुए उक्त विचार व्यक्त किये।

टाई टाउनहॉल कार्यक्रम का आयोजन एक नए ‘हाईब्रिड मोड’ में हुआ, जहां सीमित सदस्यों ने प्रत्यक्ष रूप में और अन्य ने वर्चुअली भाग लिया। चिराग पटेल ने अपना अध्यक्ष कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।



Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button