News
रेयांश सोमानी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गुवाहाटी। माहेश्वरी सभा सदस्य वन्दना-नरेश सोमानी के पौत्र और सीमा-वरुण सोमानी के सुपुत्र रेयांश सोमानी ने रुबिक क्यूब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 1 मिनट 49 सकेंड में 195 देशों के राष्ट्रीय ध्वज पहचान कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।
उनके नाना रमेश तापड़िया (झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा के कार्यकरणी मंडल सदस्य) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रेयांश की उम्र मात्र 8 साल है। इतनी सी उम्र में इसने विशिष्ट प्रतिभा हासिल की है। वह पिछले साल भी रेयांश पांच मिनट में 46 देशों के राष्ट्रीय ध्वज बना कर इण्डिया बुक रिकॉर्ड व एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।